Mohammed Siraj and Jasprit Bumrah Video: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के घातक तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बीते गुरुवार को वानखेड़े के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में महज़ 21 रन देकर 5 विकेट झटके। बुमराह ने यहां विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ों को भी घुटने पर आने के लिए मजबूर कर दिया और उन्हें भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। बुमराह की दमदार बॉलिंग देखकर मोहम्मद सिराज भी उनके सामने सिर झुकाते नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मोहम्मद सिराज बुमराह के सामन नतमस्तक होते नज़र आए हैं। ये घटना मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले के बाद घटी। MI की टीम ये मैच जीत चुकी थी जिसके बाद सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे। इसी बीच मोहम्मद सिराज भी जसप्रीत बुमराह से मिलने पहुंचे।
Should we bow? Yes, he's a KING pic.twitter.com/euDJAJgcsv
— Mumbai Indians TN (@MumbaiIndiansTN) April 11, 2024
यहां मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह के सामने आते ही अपना सिर उनके सम्मान में झुका लिया और फिर उनसे गले मिले। यही वजह है अब ये वीडियो फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि बुमराह और सिराज काफी अच्छे दोस्त हैं और इंडियन टीम के लिए एक साथ जोड़ी में विकेट चटकाते हैं। यही वजह है दोनों के बीच काफी सम्मान का भाव है।