VIDEO: मैदान पर दी गाली और फिर फैलाया झूठ! Mohammed Siraj ने दुनिया को दिखाया Travis Head का असली चेहरा
मोहम्मद सिराज ने ये साफ कर दिया है कि ट्रेविस हेड ने एडिलेड टेस्ट के दौरान आउट होने के बाद उन्हें गाली दी। उन्होंने हेड को झूठा कहा है।
Mohammed Siraj And Travis Head Fight: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है जहां पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन मैदान पर मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच बवाल देखने को मिला। दरअसल, यहां सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ को यॉर्कर से क्लीन बोल्ड करके भौचक्का छोड़ दिया था जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान वहां मैदान पर क्या हुआ, इस पर मोहम्मद सिराज ने खुलकर बात की है।
ट्रेविस हेड ने दी गाली
Trending
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने स्टार स्पोर्ट्स पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ बातचीत करते हुए अपना पक्ष रखा है। दरअसल, उन्होंने दुनिया को ट्रेविस हेड का असली चेहरा दिखाया है। उन्होंने ये साफ कर दिया है कि एडिलेड में आउट होने के बाद ट्रेविस हेड सिराज की बॉलिंग की तारीफ नहीं कर रहे थे, बल्कि वो तो उन्हें गाली दे रहे थे।
The end of a sensational innings! #AUSvIND pic.twitter.com/kEIlHmgNwT
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024
वो इस घटना पर बात करते हुए बोले, 'मुझे बॉलिंग करने में काफी मजा आ रहा था क्योंकि उनके साथ बैटल काफी अच्छा चल रहा था। वो अच्छी बैटिंग कर रहे थे, लेकिन जब मैंने उन्हें आउट किया तो उन्होंने मुझे गाली दी। आप टीवी पर भी वो देख सकते हो, शुरू में मैं सिर्फ सेलिब्रेशन ही कर रहा था। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उन्होंने मेरे बारे में गलत बात बोली है। वो एक दम झूठ है, उन्होंने मुझे 'वेल बॉल' नहीं बोला। हम लोग हर किसी की इज्जत करते हैं क्योंकि क्रिकेट एक जेंटलमैन गेम है। लेकिन जो उनका तरीका था वो बिल्कुल गलत था, मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया।'
Stunning revelation! @mdsirajofficial breaks his silence on his verbal clash with #TravisHead during Day 2 of the pink-ball Test!
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 8, 2024
PS. Don't miss @harbhajan_singh's advice to DSP Sahab! #AUSvINDOnStar 2nd Test, Day 3 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy… pic.twitter.com/x0IqMVG1Ir
मोहम्मद सिराज के बारे में क्या बोले ट्रेविस हेड
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि इस घटना पर ट्रेविस हेड भी अपनी साइड रख चुके हैं। उनका कहना है कि जब मोहम्मद सिराज की यॉर्कर पर वो आउट हुए तब उन्होंने गेंदबाज़ की तारीफ की और 'तुमने अच्छी बॉल डाली' ये कहा। हालांकि यहां सिराज उनकी बात समझ नहीं पाए जिसके बाद उन्होंने एग्रेविस सेंड ऑफ दिया। ट्रेविस हेड का कहना है कि पिछली कुछ पारियों में जिस तरह से चीजें हुई हैं, वो उससे थोड़ा निराश हैं।