Mohammed Siraj And Travis Head Fight: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है जहां पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन मैदान पर मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच बवाल देखने को मिला। दरअसल, यहां सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ को यॉर्कर से क्लीन बोल्ड करके भौचक्का छोड़ दिया था जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान वहां मैदान पर क्या हुआ, इस पर मोहम्मद सिराज ने खुलकर बात की है।
ट्रेविस हेड ने दी गाली
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने स्टार स्पोर्ट्स पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ बातचीत करते हुए अपना पक्ष रखा है। दरअसल, उन्होंने दुनिया को ट्रेविस हेड का असली चेहरा दिखाया है। उन्होंने ये साफ कर दिया है कि एडिलेड में आउट होने के बाद ट्रेविस हेड सिराज की बॉलिंग की तारीफ नहीं कर रहे थे, बल्कि वो तो उन्हें गाली दे रहे थे।
The end of a sensational innings! #AUSvIND pic.twitter.com/kEIlHmgNwT
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024