Mohammed Siraj Video: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने द ओवल टेस्ट में गज़ब की गेंदबाज़ी की और इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में पूरे 5 विकेट चटकाए। उन्होंने मुकाबले के आखिरी दिन सोमवार, 4 अगस्त को तो अपनी रफ्तार से तहलका ही मचा दिया और इंग्लिश टीम के तीन विकेट झटके। इसी बीच उन्होंने इंग्लैंड की इनिंग का आखिरी विकेट भी चटकाया और गस एटकिंसन को क्लीन बोल्ड करके आउट किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरा नज़ारा मेजबान टीम इंग्लैंड की इनिंग के 86वें ओवर में देखने को मिला। इंग्लिश टीम के लिए मैदान पर आखिरी जोड़ी (गस एटकिंसन और क्रिस वोक्स) बल्लेबाज़ी कर रही थी जिनके कंधों पर 7 रन बनाने की जिम्मेदारी थी। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के कैप्टन शुभमन गिल ने मोहम्मद सिराज को गेंद सौंपी जिन्हें भारत की जीत के लिए एक विकेट चटकाना था।
ऐसे में मोहम्मद सिराज ने इंग्लिश बैटर गस एटकिंसन को एक सटीक यॉर्कर मारने का प्लान बनाया। सिराज ने बिना किसी देरी के अपने ओवर की पहली ही गेंद पर ऑफ स्टंप को टारगेट करते हुए एक यॉर्कर डिलीवर किया जो कि गोली की रफ्तार से इंग्लिश खिलाड़ी को चमका देकर सीधा टारगेट को लगा।