Mohammed Siraj Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (ENG vs IND 2nd Test) एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के तीसरे दिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। गौरतलब है कि उन्होंने दिन का अपना पहला ओवर करते हुए जो रूट (Joe Root) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का विकेट झटका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना इंग्लैंड इनिंग के 22वें ओवर में देखने को मिली। ये तीसरे दिन के खेल का दूसरा ओवर था जो कि भारत के लिए मोहम्मद सिराज करने आए थे। यहां उन्होंने अपनी आग उगलती गेंदों से विपक्षी बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाया और ओवर का तीसरा गेंद डालते हुए इंग्लैंड के दिग्गज बैटर जो रूट को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा दिया।
खास बात ये है कि जो रूट को आउट करने के बाद मोहम्मद सिराज यहां पर ही नहीं रुके और उन्होंने ओवर की अगली ही गेंद पर गज़ब की शॉर्ट बॉल करते हुए इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स को भी सरप्राइज किया। बता दें कि इस बॉल का बेन स्टोक्स के पास कोई जवाब नहीं था और वो उस पर अपने बैट का किनारा लगाकर विकेटकीपर को कैच देते हुए जीरो के स्कोर पर अपना विकेट खो बैठे। इस घटना का वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने भी साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
WHAT A START! #MohammedSiraj strikes in his very first over of the day, getting the big wicket of #JoeRoot, and needless to say,
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 4, 2025
How crucial could this breakthrough be in shaping the innings? #ENGvIND… pic.twitter.com/VReeydN59s