रणजी ट्रॉफी 2021-22, सीज़न का फाइनल मैच मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुबंई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद उन्हें शुरूआती ओवर में ही बड़ा घटका लग सकता था। लेकिन इस दौरान टीम के युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल किस्मत के घोड़े पर सवार नज़र आए और आधी पिच पर खड़े होने के बावजूद उन्हें मध्य प्रदेश का कोई भी खिलाड़ी रन आउट नहीं कर सका।
मुंबई के लिए फाइनल में पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी सलामी बल्लेबाज़ी करने उतरी थी। लेकिन पारी के चौथे ओवर में ही दोनों ही खिलाड़ियों के बीच एक रन के लिए काफी कंफ्यूजन नज़र आई। इस दौरान मध्य प्रदेश की टीम बड़ा फायदा उठा सकती थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और जायसवाल अपनी किस्मत के दम पर आउट होने से बच गए।
ये घटना मुंबई की पारी के चौथे ओवर की है। मध्य प्रदेश के लिए यह ओवर अनुभव अग्रवाल करने आए थे। अनुभव काफी अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे, जिस वज़ह से जायसवाल को दिक्कत हो रही थी। इस ओवर की चौथी गेंद पर यशस्वी ने बॉल को टहलाकर एक रन लेने की कोशिश की। इस दौरान नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े पृथ्वी बॉल को देखते रहे और रन लेने को लेकर शंका में दिखे।