MS Dhoni angry on Mukesh Choudhary: आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रविवार (1 अप्रैल) को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में एक बार फिर शानदार जीत हासिल की है। पुणे के MCA स्टेडियम में सीएसके ने सनराइजर्स को 13 रनों के अंतर से हराया और सीज़न की अपनी तीसरी जीत प्राप्त कर ली। लेकिन इस मैच के अंतिम पलों में हमेशा कूल-कूल अंदाज में रहने वाले एमएस धोनी थोड़े गुस्से में नज़र आए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 20वें ओवर की। दरअसल इस मैच को जीतने के लिए एसआरएच की टीम को आखिरी ओवर में 38 रनों की दरकार थी। ऐसे में निकोलस पूरन ने कैरेबियाई पावर दिखाते हुए मुकेश के ओवर में बड़े-बड़े शॉट लगाने शुरू किए। पूरन शुरुआती दो गेंदों पर 10 रन बटोर चुके थे, जिसके बाद मुकेश चौधरी ने ओवर की चौथी गेंद पर कुछ अलग ट्राई करने की कोशिश में वाइड गेंद डिलीवर कर दी।
मुकेश चौधरी की इस हरकत से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खफा हो गए जिसके बाद उन्होंने मुकेश चौधरी को विकेटो के पीछे से इशारों ही इशारों में उनके लिए सजाई गई फील्डिंग दिखाई। 25 साल के इस गेंदबाज़ पर धोनी काफी गुस्सा करते नज़र आए क्योंकि अंतिम ओवर में उन्हें सिर्फ बेसिक गेंदबाज़ी करनी की जरूरत थी। यही वज़ह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
MS angry at Mukesh in the final over! I mean who wouldn’t be#CSKvSRH #IPL2022 pic.twitter.com/RGShsHcs9O
— Navya #WhistlePodu #AavaDe (exam era) (@SweptForASix) May 1, 2022