महेंद्र सिंह धोनी, एक ऐसा नाम जिसने अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की। माही की कप्तानी में इंडिया ने ना सिर्फ वर्ल्ड कप जीता, बल्कि टी-20 वर्ल्ड कप, चैंपियन ट्रॉफी, और एशिया कप भी अपने नाम किया। थाला थोनी की लीडरशीप में इंडिया नंबर 1 टीम थी, लेकिन इन सब के बावजूद माही का एक सपना ऐसा भी है जो अधूरा रह गया। अब माही ने अपने इसी अधूरे सपने को पूरी दुनिया के सामने रखा है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी इंटरव्यू में बातचीत करते नज़र आए रहे हैं। दरअसल, एक स्कूल स्टूडेंट ने थाला से उनके रोल मॉडल पर सवाल किया था। इसी सवाल का जवाब देते हुए माही ने अपना अधूरा फैंस के साथ साझा किया।
माही ने कहा, 'सचिन तेंदुलकर मेरे क्रिकेटिंग रोल मॉडल हैं। जब मैं तुम्हारी उम्र का था तब मैं उन्हें खेलते हुए देखा करता था। मैं उन्हीं की तरह क्रिकेट खेलना चाहता था, लेकिन बाद में मुझे समझ आया कि ऐसा नहीं हो सकता। लेकिन दिल से मैं हमेशा उन्हीं की तरह खेलना चाहता था।' यही कैप्टन कूल का वो अधूरा सपना था जिसे वह कभी भी पूरा नहीं कर सके।
Even Thala’s favourite period is PT! #WhistlePodu #Yellove @msdhoni pic.twitter.com/t4MInuQhxu
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 13, 2022