WATCH: हार्दिक ने नहीं किया हिटमैन का लिहाज, पांड्या के इशारों पर नचाने के लिए मजबूर हुए रोहित शर्मा (Hardik Pandya Rohit Sharma)
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपने सफर का आगाज कर चुकी है। बीते रविवार (24 मार्च) मुंबई इंडियंस का मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से हुआ जहां हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पहली बार मुंबई इंडियंस को लीड किया वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर प्लेयर खेलते नज़र आए। इसी बीच मैदान पर ऐसी घटना भी घटी जब ना चाहते हुए भी रोहित को हार्दिक की बात माननी पड़ी और अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
हार्दिक ने रोहित को बाउंड्री पर भेजा
दरअसल, रोहित शर्मा 30 गज के दायरे के अंदर फील्डिंग करते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि हिटमैन अनुभवी खिलाड़ी हैं और कप्तानी करते समय 30 गज के अंदर रहने पर वो अपने साथी खिलाड़ियों से अच्छी तरह बातचीत कर पाते हैं, लेकिन अब हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के कैप्टन बन गए हैं।