Mushfiqur Rahim Six: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मुकाबला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने अपनी टीम के लिए एक कठिन समय में 66 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
मुशफिकुर ने अपनी पारी के दौरान न्यूजीलैंड के गन गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर एक अद्भूत छक्का भी लगाया। दरअसल, मुशफिकुर ने रफ्तार के सौदागर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर एक अपरअट शॉट खेला जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रहीम का यह छक्का बांग्लादेश की इनिंग के 26वें ओवर में देखने को मिला। फर्ग्यूसन ने अपने इस ओवर में शुरुआती पांच गेंदों पर एक भी रन नहीं दिया था। रहीम उनकी आग उगलती गेंदों पर संघर्ष कर रहे थे और वह लगातार छोटी गेंद फेंककर उन्हें टेस्ट कर रहे थे। यही वजह थी अब रहीम ने रिस्क लेने का फैसला किया। बांग्लादेशी विकेटकीपर ने आखिरी गेंद पर एक अपरकट शॉट खेला जिसके बाद गेंद बैट से टकराते ही सीधा डीप बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से छह रनों के लिए बाउंड्री से बाहर चली गई। मुशफिकुर का यह छक्का देखकर लॉकी फर्ग्यूसन तक हैरान रह गए थे जिस वजह से फैंस को यह छक्का बेहद पसंद आया।