केएल राहुल ने चोट से उभरने के बाद हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। एशिया कप से पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की अगुवाई करते हुए केएल राहुल का बल्ला बिल्कुल ही शांत नज़र आया था, लेकिन टीम के अहम सदस्य और उपकप्तान होने की वज़ह से उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से ज्यादा महत्व दिया गया और टीम में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में भी जगह दी गई। लेकिन वापसी के बाद एक बार फिर केएल राहुल पूरी तरफ फ्लॉप साबित हुए और वह पाकिस्तान के खिलाफ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
जी हां, एक बार फिर केएल राहुल ने अपने फैंस और टीम को निराश किया है। पाकिस्तान के खिलाफ वह नसीम शाह की पहली गेंद खेलते हुए अपना विकेट गंवा बैठे और गोल्डन डक पर आउट हुए। केएल राहुल का विकेट 19 साल के नसीम शाह ने अपनी रफ्तार के दम पर हासिल किया। नसीम की गेंद 142 kph की स्पीड से केएल राहुल की तरफ पहुंची थी जिस पर बल्लेबाज़ गेंद की लाइन को परख नहीं सका और गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीधा विकेट से टकरा गई।
बता दें कि केएल राहुल को टीम में कई खिलाड़ियों से ऊपर जगह दी गई है। विस्फोटक विकेटकीपर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया है, वहीं दीपक हुड्डा जो कि अपनी हेड हॉट फॉर्म में हैं उनसे ऊपर भी केएल राहुल को चुना गया। लेकिन इस अहम मुकाबले में राहुल अपनी जगह को जस्टिफाई करने में नाकाम रहे और आउट होने के बाद मायूस खड़े कैमरे में कैद हुए।
— Bleh (@rishabh2209420) August 28, 2022