Advertisement
Advertisement
Advertisement

बल्ला और हेलमेट फेंककर नसीम शाह ने लगाई दहाड़, ऐसे मनाया अफगानिस्तान को हराकर जीत का जश्न; देखें VIDEO

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसमें पाकिस्तान 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है।

Advertisement
बल्ला औह हेलमेट फेंककर नसीम शाह ने लगाई दहाड़, ऐसे मनाया अफगानिस्तान को हराकर जीत का जश्न; देखें VID
बल्ला औह हेलमेट फेंककर नसीम शाह ने लगाई दहाड़, ऐसे मनाया अफगानिस्तान को हराकर जीत का जश्न; देखें VID (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 25, 2023 • 11:09 AM

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला बीती शाम (24 अगस्त) को महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। यह एक बेहद ही कांटे का मुकाबला था जिसे पाकिस्तान ने एक विकेट रहते अपने नाम किया। फजलहक फारूकी की गेंद पर नसीम शाह के बैट से विनिंग शॉट निकला जिसके बाद इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का जश्न देखते ही बनता था। इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 25, 2023 • 11:09 AM

दरअसल, पाकिस्तान के लिए यह मैच फंस चुका था। फारूकी ने आखिरी ओवर की पहली गेंद फेंकने से पहले मांकडिंग करते हुए शादाब खान को रन आउट कर दिया था। यहां अब पाकिस्तान के पास सिर्फ एक विकेट बचा था और नसीम के साथ हारिस रऊफ बल्लेबाजी कर रहे थे। उनकी टीम को लास्ट ओवर से 11 रनों की दरकार थी। फारूकी की पहली चार गेंदों पर पाकिस्तान की टीम नसीम के एक चौके के दम पर 8 रन बटोर चुकी थी, लेकिन अभी भी उन्हें तीन रन बनाने थे।

Trending

ऐसे में अगर यहां फारूकी नसीम को आउट कर देते तो पाकिस्तान एक जीता हुआ मैच गंवा देती, लेकिन नसीम ने ऐसा होने नहीं दिया। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर फारूकी की गेंद पर नसीम के बल्ले का ऐज लगा और गेंद सीधा बाउंड्री के बाहर चौके के लिए चली गई। यह देखकर नसीम शाह खुशी से उछल पड़े। उन्होंने जोश-जोश ने अपना बल्ला और हेलमेट तक फेंक दिया और जश्न मनाते नजर आए यही वजह है यह वीडियो वायरल हो रहा है।

Also Read: Cricket History

बात करें अगर इस मुकाबले की तो पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुराबज (151) और इब्राहिम जादरान (80) की पारियों के दम पर 301 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक (91) और बाबर आजम (53) ने भी कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली। शादाब खान ने भी टीम के लिए 35 गेंदों पर 48 रन जड़े जिसके दम पर आखिरी में उनकी टीम ने एक विकेट रहते ये मैच जीत लिया। पाकिस्तान की टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है।

Advertisement

Advertisement