आईपीएल 2022 का 36वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 विकेट से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया है। इस मैच में SRH के गेंदबाज़ों ने बैंगलोर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, जिसके दम पर ऑरेंज आर्मी ने आरसीबी को महज़ 68 रनों पर ही रोका। इस दौरान टीम के स्टार गेंदबाज़ और यॉर्कर किंग के नाम से प्रसिद्ध टी नटराजन ने भी जलवे बिखेरे और तीन विकेट प्राप्त किए।
इस मैच में नटराजन ने महज़ 10 रन खर्चते हुए विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल और वनिंदु हसरंगा का विकेट चटकाया। इसी बीच जब उन्होंने लोअर ऑर्डर बैटर वनिंदु हसरंगा को आउट किया तब एक बेहद ही खूबसूरत नज़ारा देखने को मिला। यहीं वज़ह है अब इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये घटना आरसीबी की पारी के 16वें ओवर की है। यह ओवर हैदराबाद के लिए यॉर्कर किंग नटराजन करने आए थे। अपने तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर उन्होंने लंकाई ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा के सामने बेहतरीन लेंथ बॉल डिलीवर की। इस बॉल पर हसरंगा बड़ा शॉट खेलकर टीम के लिए कुछ रन जुटाना चाहते थे, लेकिन वह गेंद को मिस कर बैठे जिसके बाद वह बॉल सीधा स्टंप पर लगी और वह स्टंप हवा में दो-तीन बार घूमती कैमरे में कैद हो गई। स्टंप को हवा में ऐसे पलटी खाता देख फैंस को यह दर्शय काफी पसंद आया, यहीं कारण है अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
#RCBvSRH
— Babafakruddin (@Babafak57238730) April 23, 2022
#SRHvsRCB
#IPL2022
#natarajanbr> What a bowler
#IloveSRH pic.twitter.com/W2qwul9TUO