Advertisement

यॉर्कर किंग ने लेंथ बॉल से लूटा मेला, हवा में तीन बार घूमी स्टंप; देखें VIDEO

आईपीएल 2022 में शनिवार (23 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है।

Advertisement
Cricket Image for यॉर्कर किंग ने लेंथ बॉल से लूटा मेला, हवा में तीन बार घूमी स्टंप; देखें VIDEO
Cricket Image for यॉर्कर किंग ने लेंथ बॉल से लूटा मेला, हवा में तीन बार घूमी स्टंप; देखें VIDEO (Wanindu Hasaranga Wicket)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 23, 2022 • 10:40 PM

आईपीएल 2022 का 36वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 विकेट से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया है। इस मैच में SRH के गेंदबाज़ों ने बैंगलोर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, जिसके दम पर ऑरेंज आर्मी ने आरसीबी को महज़ 68 रनों पर ही रोका। इस दौरान टीम के स्टार गेंदबाज़ और यॉर्कर किंग के नाम से प्रसिद्ध टी नटराजन ने भी जलवे बिखेरे और तीन विकेट प्राप्त किए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 23, 2022 • 10:40 PM

इस मैच में नटराजन ने महज़ 10 रन खर्चते हुए विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल और वनिंदु हसरंगा का विकेट चटकाया। इसी बीच जब उन्होंने लोअर ऑर्डर बैटर वनिंदु हसरंगा को आउट किया तब एक बेहद ही खूबसूरत नज़ारा देखने को मिला। यहीं वज़ह है अब इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Trending

ये घटना आरसीबी की पारी के 16वें ओवर की है। यह ओवर हैदराबाद के लिए यॉर्कर किंग नटराजन करने आए थे। अपने तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर उन्होंने लंकाई ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा के सामने बेहतरीन लेंथ बॉल डिलीवर की। इस बॉल पर हसरंगा बड़ा शॉट खेलकर टीम के लिए कुछ रन जुटाना चाहते थे, लेकिन वह गेंद को मिस कर बैठे जिसके बाद वह बॉल सीधा स्टंप पर लगी और वह स्टंप हवा में दो-तीन बार घूमती कैमरे में कैद हो गई। स्टंप को हवा में ऐसे पलटी खाता देख फैंस को यह दर्शय काफी पसंद आया, यहीं कारण है अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि नटराजन ने इससे पहले भी कुछ इसी तरह की बॉल पर आरसीबी के स्टार गेंदबाज़ हर्षल पटेल को भी आउट किया था। वहीं इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा नटराजन की झोली में ग्लेन मैक्सवेल के रूप में बड़ा विकेट भी शामिल हुआ। गौरतलब है कि इस साल नटराजन शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं और लगातार ही ऑरेज आर्मी के लिए बड़े-बड़े विकेट हासिल कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement