धर्मशाला के मैदान पर पिछली बार जब इंग्लिश बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाज़ी करने उतरे थे तब उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 48 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 94 रनों की पारी खेली थी। RR vs PBKS मैच में भी पंजाब किंग्स के फैंस को लियाम लिविंगस्टोन से ऐसी ही पारी की उम्मीद थी, लेकिन आज यह इंग्लिश खिलाड़ी हीरो नहीं, जीरो साबित हुआ।
जी हां, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लियाम लिविंगस्टोन कुछ खास नहीं कर सके और 13 गेंदों पर महज 9 रन बनाकर आउट हुए। लिविंगस्टोन को गन गेंदबाज़ नवदीप सैनी ने अपनी आग उगलती गेंद पर क्लीन बोल्ड करके आउट किया। यह घटना पंजाब किंग्स की इनिंग के 7वें ओवर में घटी। इस ओवर की तीसरी गेंद को नवदीप ने 142.9 Kph की रफ्तार से डिलीवर किया था जिस पर लिविंगस्टोन खड़े-खड़े एक बड़ा छक्का लगाना चाहते थे।
Navdeep Saini doesn't miss #PBKSvRR #IPLonJioCinema #TATAIPL #IPL2023 pic.twitter.com/QosEBqIkrB
— JioCinema (@JioCinema) May 19, 2023
यहां यह इंग्लिश खिलाड़ी गेंद को मिस कर बैठा जिसके बाद बॉल स्टंप से टकराई और लिविंगस्टोन की गिल्लियां बिखर गई। यह आक्रमक खिलाड़ी आउट होने के बाद अपनी गलती पर मुस्कुराता नज़र आया वहीं पंजाब किंग्स के फैंस बेहद शॉक में दिखे। हालांकि जब लिविंगस्टोन वापस पवेलियन लौट रहे थे तब उनके चेहरे पर निराशा साफ झलकी।