Ranji Trophy में हुई चीटिंग! फेक इंजरी का नाटक करके जमीन पर लेट गए Navdeep Saini; देखें VIDEO
भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) खेली जा रही है जहां टूर्नामेंट का 34वां मुकाबला दिल्ली और तमिलनाडु के बीच खेला गया था।
Navdeep Saini Viral Video: भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) खेली जा रही है जहां टूर्नामेंट का 34वां मुकाबला दिल्ली और तमिलनाडु के बीच खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान मैदान पर ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, दिल्ली की बैटिंग के दौरान एक बॉल नवदीप सैनी (Navdeep Saini) के हेलमेट से टकराई जिसके बाद उन्होंने पहले अपना अंगूठा दिखाते हुए 'ठीक हूं' का इशारा किया और फिर वो अचानक से जमीन पर लेट गए।
ये घटना दिल्ली की दूसरी इनिंग के दौरान देखने को मिली। दिल्ली की टीम मुश्किलों में थी और मैदान पर नवदीप सैनी बल्लेबाज़ी के लिए आ चुके थे। इसी बीच एक बॉल सीधा उनके सिर पर जाकर लगी। यहां नवदीप सैनी ने पहले बॉलर को अपना अंगूठा दिखाते हुए 'मैं ठीक हूं' का इशारा किया, लेकिन फिर अचानक से वो अपने सिर पर हाथ रखकर फिजियो को मैदान पर बुलाते नज़र आए। इसी बीच वो जमीन पर ही लेट गए।
Trending
यहां सैनी ने ये ड्रामा इसलिए किया क्योंकि वो मैच को ड्रॉ करवाना चाहते थे और इसके लिए टाइम खराब करना जरूरी थी। यही वजह थी उन्होंने फेक इंजरी का बहाना बनाया। आपको बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर ऐसा पहली बार देखने को नहीं मिला है। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने टूर्नामेंट के फाइनल में गेम को स्लो करने के लिए फेक इंजरी का बहाना किया था, वहीं अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नायब भी एक मुकाबले के दौरान ऐसा करते नज़र आए थे।
Best actor of cricket goes to Navdeep saini in #DELvsTN #RanjiTrophy2024 #ranjitrophy pic.twitter.com/sRLb2WfMnx
— Anything Good (@Praveen11851683) October 21, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि नवदीन सैनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें एक बेहतरीन एक्टर कह रहे हैं। ये भी जान लीजिए कि उन्होंने तमिलनाडु और दिल्ली के बीच हुआ मैच ड्रॉ करवाने में उन्होंने अपने बैट से भी बेहद अहम भूमिका निभाई। उन्होंने दिल्ली की पहली इनिंग में 38 बॉल पर 26 रन बनाए थे, वहीं दूसरी इनिंग में उन्होंने 64 बॉल का सामना करके नाबाद 15 रन जोड़े थे। दूसरी तरफ तमिलनाडु ने अपनी पहली इनिंग में 6 विकेट के नुकसान पर 674 रन ठोके थे, हालांकि इसके बावजूद भी वो ये मैच नहीं जीते सके। वो मुकाबले के आखिरी दिन दो विकेट चटकाने से चूक गए थे।