शर्मनाक! Naveen ul Haq के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे के खिलाफ 1 ओवर में डाले हैं 13 बॉल (Naveen ul Haq)
Naveen ul Haq Video: जिम्बाब्वे ने बीते बुधवार, 11 दिसंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान को एक रोमांचक मैच में 4 विकेट से हराकर जीत हासिल की। इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब अफगानी तेज गेंदबाज़ नवीन उल हक अपनी लाइन लेंथ ही भूल गए और उन्होंने एक ओवर में 6 लीगल बॉल डालने के लिए पूरी 13 बॉल डिलीवरी फेंकी।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये घटना जिम्बाब्वे की इनिंग के 15वें ओवर में घटी जहां नवीन उल हक ने अपने कोटे का तीसरा ओवर डालते हुए पूरी 13 बॉल फेंकी। यहां उन्होंने 6 लीग बॉल समेत 6 वाइड और एक नो बॉल डाला, जिसके कारण विपक्षी टीम को नवीन के ओवर से पूरे 19 रन मिले। यही वजह है ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
नवीन के नाम अनचाहा रिकॉर्ड हुआ दर्ज