शर्मनाक! Naveen ul Haq के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे के खिलाफ 1 ओवर में डाले हैं 13 बॉल; देखें VIDEO
अफगानी गेंदबाज़ नवीन उल हक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक ओवर में 13 बॉल डाले। इसी के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
Naveen ul Haq Video: जिम्बाब्वे ने बीते बुधवार, 11 दिसंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान को एक रोमांचक मैच में 4 विकेट से हराकर जीत हासिल की। इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब अफगानी तेज गेंदबाज़ नवीन उल हक अपनी लाइन लेंथ ही भूल गए और उन्होंने एक ओवर में 6 लीगल बॉल डालने के लिए पूरी 13 बॉल डिलीवरी फेंकी।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये घटना जिम्बाब्वे की इनिंग के 15वें ओवर में घटी जहां नवीन उल हक ने अपने कोटे का तीसरा ओवर डालते हुए पूरी 13 बॉल फेंकी। यहां उन्होंने 6 लीग बॉल समेत 6 वाइड और एक नो बॉल डाला, जिसके कारण विपक्षी टीम को नवीन के ओवर से पूरे 19 रन मिले। यही वजह है ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Trending
नवीन के नाम अनचाहा रिकॉर्ड हुआ दर्ज
गौरतलब है कि नवीन उल हक ने टी20 इंटरनेशनल में 13 बॉल का ओवर डालकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वो अब अन्य तीनों खिलाड़ियों के साथ संयुक्त रूप से ऐसे दूसरे गेंदबाज़ बन गए हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल का सबसे लंबा ओवर (13 बॉल का ओवर) डाला है। आपको बता दें कि टी20 इंटरनेशलन में सबसे लंबा ओवर मौजूदा समय में 14 बॉल रहा है।
Can you count how many balls did he bowl in that over? Because we lost count!
Afghanistan's Naveen-Ul-Haq bowled a lengthy 14th over which proved to be decisive!#ZIMvAFGonFanCode pic.twitter.com/MdeAWHJlEg— FanCode (@FanCode) December 11, 2024IPL 2025 में रहे अनसोल्ड
ये भी जान लीजिए कि अफगानी बॉलर नवीन उल हक को आगामी आईपीएल सीजन के लिए किसी भी टीम ने साइन नहीं किया है। पिछले दो सालों से वो लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे और उन्होंने अपनी टीम के लिए 18 मैच खेलते हुए 25 विकेट भी चटकाए। हालांकि इसके बावजूद मेगा ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने उन पर दिलचस्पी नहीं दिखाई और वो 2 करोड़ के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रह गए।
जिम्बाब्वे ने जीता मैच
बात करें अगर जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल की तो यहां अफगानिस्तान की टीम को आखिरी बॉल पर हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के सामने 20 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबान टीम ने मैच की आखिरी बॉल पर जीता। इस दौरान ब्रयान बेनेट (49) और डिनो मायर्स (32) ने जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
दूसरी तरफ बात करें अगर नवीन उल हक की तो वो अफगानिस्तान के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये।