विराट कोहली और अफगानी गेंदबाज़ नवीन उल हक के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के एक मुकाबले में जमकर ड्रामा हुआ था। यह दोनों ही खिलाड़ी बैंगलौर और लखनऊ के बीच खेले गए मैच में आपस में भिड़ गए थे जिसके बाद से अब तक नवीन उल हक विराट फैंस के निशाने पर हैं। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, बीती शाम जब लखनऊ और कोलकाता की टीम आमने-सामने थी तब मैदान पर फैंस ने विराट-विराट के नारे लगाए। इस दौरान नवीन उल हक ने भी अपना आपा खो दिया और एक शर्मनाक हरकत करते कैमरे में कैद हुए।
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स की इनिंग के 14वें ओवर में यश ठाकुर ने रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट चटकाया था। गुरबाज ने बॉल को मिस टाइम किया था जिसके बाद रवि बिश्नोई ने एक शानदार कैच पकड़ा। इसके दौरान नवीन उल हक जोश में आ गए और उन्होंने फैंस की तरफ इशारा करते हुए अपने होंठ पर उंगली रखकर उन्हें चुप होने का इशारा किया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Eden Gardens crowd chanting 'Kohli, Kohli' on Naveen Ul Haq bowling. pic.twitter.com/WjibEQbiNr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 20, 2023
बता दें कि जहां एक तरह नवीन ने यह हरकत की, वहीं दूसरी तरफ ईडन गार्डन के मैदान पर विराट फैंस ने इस अफगानी खिलाड़ी को जमकर ट्रोल किया। इस मुकाबले में नवीन उल हक के प्रदर्शन की बात करें तो यह खिलाड़ी काफी महंगा साबित हुआ। नवीन ने 4 ओवर में 11.50 की इकोनॉमी से 46 रन खर्चे।
The slower ball
— JioCinema (@JioCinema) May 20, 2023
The catch
The celebration
It's all happening in #KKRvLSG #TATAIPL #IPLonJioCinema #EveryGameMatters pic.twitter.com/YGVwIKHWbZ