Karan KC Bowling: चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में आज मंगलवार (3 अक्टूबर) को हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड पर (एशियन गेम्स पुरुष टी-20 इंटरनेशनल 2023) पहले क्वार्टर फाइनल में भारत ने नेपाल (IND vs NEP) को 23 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करके 49 गेंदों पर शतकीय पारी खेली। लेकिन इसी बीच नेपाली गेंदबाज़ करण केसी (Karan KC) ने एक ऐसी गेंद डिलीवर की जिस पर जायसवाल के भी होश उड़ गए।
दरअसल, यह घटना भारतीय पारी के 8वें ओवर में घटी। करण केसी नेपाल के लिए यह ओवर कर रहे थे। यशस्वी अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे और लगातार बड़े शॉट्स खेलकर रन बना रहे थे, ऐसे में करण केसी ने यशस्वी को रोकने के लिए एक नया प्लान अजमाया। दरअसल, यहां केसी ने ओवर की पांचवीं गेंद पर अंपायर के बगल से ही गेंद डिलीवर कर दी।
Karan KC bowls a delivery from the umpire's standing position. pic.twitter.com/lcZCDt732O
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 3, 2023
यशस्वी इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। उन्होंने अपना बल्ला जरूर घुमाया, लेकिन वह करण की सरप्राइज डिलीवरी से भौचक्के रह गए और गेंद को मिस कर बैठे। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि भले ही यहां नेपाली गेंदबाज ने यशस्वी को चौंका दिया हो, लेकिन वह कुल मिलाकर बहुत महंगे साबित हुए और उन्होंने महज 2 ओवर करके 23 रन लुटाए।