'इनसे हमारे बच्चे नहीं खेल जा रहे, नोमी चाचा और जाहिद अंकल को कैसे खेलेंगे'
PAK vs NZ 1st Test: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच 26 दिसंबर से कराची में शुरू होगा।
PAK vs ENG 1st Test: न्यूजीलैंड पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां उन्हें मेजबानो के साथ दो टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टूर की शुरुआत टेस्ट सीरीज के साथ होगी जिसका पहला मुकाबला सोमवार (26 दिसंबर) से होगा। यह मैच नेशनल स्टेडियम कराची में खेला जाएगा जिसके लिए दोनों ही टीमों ने नेट्स में पसीना बहाना शुरू कर दिया है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें कीवी खिलाड़ी नेट्स में स्पिन के सामने संघर्ष करते नज़र आ रहे हैं।
ट्विटर पर Fakhruu नाम के यूजर ने कीवी खिलाड़ियों का यह वीडियो शेयर किया है जिसमें न्यूजीलैंड के प्लेयर पाकिस्तान के युवा (छोटे) स्पिनर्स के सामने लगातार बीट होते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, 'इनसे तो हमारे ये बच्चे ना खेले जा रहे, नोमी चाचा और जाहिद अंकल को कैसे खेलेंगे।'
Trending
In se to hmare ye bche nae khele ja rhe, Nomi Chacha or Zahid Uncle kese khele jayen gy... pic.twitter.com/1poeJfaesl
— (@BajwaKehtaHaii) December 25, 2022
यूजर को अपने सवाल का जवाब भी मिला है। दरअसल, उन्हें अन्य यूजर ने कमेंट करके बताया कि इस वीडियो में जो खिलाड़ी प्रैक्टिस करते दिखे हैं वह बल्लेबाज़ नहीं बल्कि कीवी गेंदबाज़ है। नेट्स में टिम साउथी और मेटी हेनरी बैटिंग कर रहे हैं। सैम नाम के यूजर ने कमेंट करके कहा, 'भाई इस वीडियो में बैटर साउदी और हेनरी है। उनका काम बॉलिंग करना है। विलियमसन, लेथम, निकोल्स उनके अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्हें आउट करो और मैच जीतो। लेकिन एजाज पटेल से सावधान।'
Bro in this video . The batsmen is Tim southee and Matt Henry.There primary task he bowling can’t expect them to play spin well .Williamson, Latham , Henry Nichols will be the key.Get them out cheaply and win the match ! But be aware of Ajaz Patel . He is the best spinner in sena
— Sam (@Sam28_22) December 25, 2022
Zahid uncle pass in bchon jesi drift nhi hai is liye wh easily khel Jayen gay
— Amir shahzad (@AShahzad3156) December 25, 2022
Tumhra wala to Chacha ko bhi khel nhi paa rha.. pic.twitter.com/32ScubJaYs
— JETHA BHOI (@Jetha_bhoi) December 25, 2022
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पाकिस्तान में ही टेस्ट सीरीज में बेहद बुरी तरह हराया था। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली गई थी जिसे इंग्लिश टीम ने 3-0 से जीतकर पाकिस्तान को क्लीन स्वीप किया था जिस वज़ह से पाकिस्तानी टीम और कप्तान बाबर आजम को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।