Nicholas Pooran 113M Six: इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred) खेला जा रहा है जहां बीते रविवार (11 अगस्त) निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) शो देखने को मिला। दरअसल, टूर्नामेंट का 27वां मुकाबला मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) के बीच खेला गया था जिसके दौरान निकोलस पूरन ने महज़ 33 बॉल पर नाबाद 66 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी बीच उन्होंने अपनी मसल पावर दिखाई और 113 मीटर का भयंकर छक्का जड़ दिया।
निकोलस पूरन का ये सिक्स नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की इनिंग की 74वीं गेंद पर देखने को मिला। मैनचेस्टर के लिए ये ओवर स्कॉट करी करने आए थे। उन्होंने पूरन को पैरों पर बॉल डिलीवर किया था जिसके लिए कैरेबियाई खिलाड़ी पूरी तरह तैयार था। पूरन ने यहां लेग साइड में जोरदार शॉट खेला जिसके बाद गेंद स्टैंड्स को पार करती हुई पीछे झाड़ी में जाकर गिरी।
आपको बता दें कि जब पूरन ने ये 113 मीटर का मॉन्स्टर छक्का मारा तो स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर सके। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला फैन तो पूरी तरह दंग नज़र आईं है।
113-METRE OUT THE GROUND!
— The Hundred (@thehundred) August 11, 2024
Oh, Nicholas Pooran! #TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/LDayQyjKAT