Advertisement
Advertisement

WATCH: बॉल गुम और फैन गर्ल हैरान... क्या आपने देखा Nicholas Pooran का 113  मीटर का भयंकर छक्का?

Nicholas Pooran 113M Six: द हंड्रेड टूर्नामेंट में निकोलस पूरन ने मैनचेस्टर के खिलाफ 8 छक्के मारते हुए 33 बॉल पर 66 रनों की तूफानी पारी खेली।

Advertisement
Nishant Rawat
By Nishant Rawat August 12, 2024 • 11:15 AM
WATCH: बॉल गुम और फैन गर्ल हैरान...  क्या आपने देखा Nicholas Pooran का 113  मीटर का भयंकर छक्का?
WATCH: बॉल गुम और फैन गर्ल हैरान... क्या आपने देखा Nicholas Pooran का 113  मीटर का भयंकर छक्का? (Nicholas Pooran 113M Six)

Nicholas Pooran 113M Six: इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred) खेला जा रहा है जहां बीते रविवार (11 अगस्त) निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) शो देखने को मिला। दरअसल, टूर्नामेंट का 27वां मुकाबला मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) के बीच खेला गया था जिसके दौरान निकोलस पूरन ने महज़ 33 बॉल पर नाबाद 66 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी बीच उन्होंने अपनी मसल पावर दिखाई और 113 मीटर का भयंकर छक्का जड़ दिया।

निकोलस पूरन का ये सिक्स नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की इनिंग की 74वीं गेंद पर देखने को मिला। मैनचेस्टर के लिए ये ओवर स्कॉट करी करने आए थे। उन्होंने पूरन को पैरों पर बॉल डिलीवर किया था जिसके लिए कैरेबियाई खिलाड़ी पूरी तरह तैयार था। पूरन ने यहां लेग साइड में जोरदार शॉट खेला जिसके बाद गेंद स्टैंड्स को पार करती हुई पीछे झाड़ी में जाकर गिरी।

Trending


आपको बता दें कि जब पूरन ने ये 113 मीटर का मॉन्स्टर छक्का मारा तो स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर सके। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला फैन तो पूरी तरह दंग नज़र आईं है।

ये भी पढ़ें: सिर्फ बाउंड्री पर ही नहीं होता अजूबा, देख लीजिए जोफ्रा आर्चर ने सर्कल में कैसे पकड़ा करिश्माई कैच

ये भी जान लीजिए कि निकोलस पूरन ने अपनी इनिंग में सिर्फ एक या दो छक्के नहीं बल्कि 2 चौके और 8 छक्के ठोके थे। बात करें अगर इस मुकाबले की तो मैनचेस्टर की टीम ने फिल सॉल्ट की 28 बॉल पर 61 रन की पारी के दम पर 152 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था जिसका पीछा करते हुए नॉर्दन की टीम ने निकोलस पूरन की विस्फोटक पारी के दम पर 97वीं गेंद पर ये हासिल करके जीत प्राप्त की।

Advertisement

Advertisement