Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: सिर्फ बाउंड्री पर ही नहीं होता अजूबा, देख लीजिए जोफ्रा आर्चर ने सर्कल में कैसे पकड़ा करिश्माई कैच

जोफ्रा आर्चर ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में डेविड मलान का एक गज़ब कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement
VIDEO: सिर्फ बाउंड्री पर ही नहीं होता अजूबा, देख लीजिए जोफ्रा आर्चर ने सर्कल में कैसे पकड़ा करिश्माई
VIDEO: सिर्फ बाउंड्री पर ही नहीं होता अजूबा, देख लीजिए जोफ्रा आर्चर ने सर्कल में कैसे पकड़ा करिश्माई (Jofra Archer Catch)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 10, 2024 • 02:10 PM

क्रिकेट के मैदान पर कई करिश्माई कैच देखने को मिले जिसमें से ज्यादातर बाउंड्री पर हुए हैं। आपको हाल ही में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल में बाउंड्री पर डेविड मिलर (David Miller) का पकड़ा गया कैच तो याद होगा ही। हालांकि हर बार बाउंड्री पर ही अजूबा हो ऐसा जरूरी तो नहीं। इस बार सर्कल में एक बेहद बवाल कैच देखने को मिला है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 10, 2024 • 02:10 PM

दरअसल, इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसका 22वां मुकाबला सदर्न ब्रेव और ओवल इनविंसिबल्स के बीच द ओवल, लंदन में खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान इंग्लिश पेसर जोफ्रा आर्चर ने एक सर्कल में एक करिश्माई कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Trending

जोफ्रा का ये कैच ओवल इनविंसिबल्स की इनिंग की 48वीं बॉल पर देखने को मिला। मैदान पर डेविड मलान बैटिंग कर रहे थे और बॉलिंग कर रहे थे क्रिस जॉर्डन। यहां जॉर्डन की बॉल पर मलान ने मिड ऑफ की तरफ शॉट खेला था जिसके बाद जोफ्रा आर्चर ने अपनी फुर्ती दिखाई और बॉल की तरफ पहुंचकर एक बेहद ही लो कैच पकड़ा। आर्चर का कैच ऐसा था कि वो इसे पूरा करने के बाद एक पल को वो खुद भी शायद इस पर यकीन नहीं कर पाए। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

बात करें अगर इस मुकाबले की तो ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने टॉस जीतकर सदर्न ब्रेव को पहले बैटिंग करने का मौका दिया था जिसके बाद उन्होंने कैप्टन जेम्स विंस की 52 रनों की पारी के दम पर 118 रन बनाए। इसके जवाब में जॉर्डन कॉक्स (46) और सैम करन (35) ने शानदार पारी खेली और 85 बॉल पर ये लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की।

Advertisement

Advertisement