Nitish Kumar Reddy Six Video: 21 साल के नीतीश कुमार रेड्डी ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के लिए मुश्किल समय में 54 बॉल पर 42 रनों की बेहद अहम पारी खेली। इसी बीच रेड्डी के बैट से तीन छक्के और तीन गज़ब के चौके देखने को मिले। यहां उन्होंने एक रिवर्स स्कूप शॉट भी खेला जो कि सीधा बाउंड्री पार छक्के के लिए गया। यही वजह हैं फैंस को NKR का ये शॉट खूब पसंद आ रहा है।
रेड्डी का ये छक्का टीम इंडिया की इनिंग के 42वें ओवर में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए यहां स्कॉट बोलैंड गेंदबाज़ी कर रहे थे। भारतीय टीम अपने 8 विकेट खो चुकी थी ऐसे में अब रेड्डी के पास अटैकिंग गेम देखने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं था। ऐसे में उन्होंने स्कॉट बोलैंड को अटैक करते हुए रचनात्मकता दिखाने का फैसला किया।
यहां बोलैंड ने रेड्डी को ओवर की दूसरी बॉल स्टंप की लाइन पर डिलीवरी की थी जिस पर ये 21 साल का बल्लेबाज़ शॉट खेलने के लिए लेफ्टी बन गया और बॉल पर रिवर्स स्कूप करते हुए गज़ब का छक्का जड़ दिया। गौरतलब है कि इस ओवर में उन्होंने कुल मिलाकर दो छक्के और एक चौका जड़ा। इसके अलावा रेड्डी ने मिचेल स्टार्क को भी एक छक्का लगाया।
That's an unreal shot from Nitish!
— 7Cricket (@7Cricket) December 6, 2024
The reverse scoop for six off Boland #AUSvIND pic.twitter.com/BK7dB25DLy