Noor Ahmad Bowled Andre Russell Video: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के घातक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) बड़े-बड़े छक्के लगाते हैं, लेकिन CPL 2024 के 34वें मुकाबले में अफगानी बॉलर नूर अहमद (Noor Ahmad) के सामने उनकी हीरोगिरी नहीं चली। दरअसल, त्रिनबागो के लिए बैटिंग करते हुए रसेल अफगानिस्तान के स्पिनर को एक मॉन्स्टर छक्का मारना चाहते थे, लेकिन यहां नूर ने गेंद को ऐसा टर्न करवाया कि रसेल के होश ही उड़ गए।
ये घटना नाइट राइडर्स की इनिंग के 8वें ओवर में घटी। त्रिनबागो की टीम अपने शुरुआती 5 विकेट गंवा चुकी थी ऐसे में सभी की निगाहें अब आंद्रे रसेल पर टिकी थी। हालांकि यहां रसेल पूरी तरह फ्लॉप हो गए। नूर अहमद ने ओवर की पांचवीं बॉल पर रसेल को फंसाया। अफगानी बॉलर ने ये बॉल गुगली फेंकी थी जिसे रसेल समझ ही नहीं पाए।
कैरेबियाई खिलाड़ी ने यहां जोर से बल्ला घुमाया और बॉल को पूरी तरह मिस कर दिया। नूर की ये बॉल रसेल को चकमा देकर सीधा ऑफ स्टंप से टकराई जिसे देखकर रसेल भौचक्के रह गए। यही वजह है इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि आउट होने से पहले रसेल ने नूर को एक छक्का मारा था, लेकिन वो 6 बॉल पर सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हुए। वहीं नूर ने अपनी टीम के लिए 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट झटके।
Noor Ahmad with a gem to dismiss Dre Russ! #CPL24 #TKRvSLK #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #RepublicBank @republicbanktt pic.twitter.com/teZqwwEgpq
— CPL T20 (@CPL) September 24, 2024