Advertisement

Noor Ahmad ने JSK को दिया डबल झटका, एक ही ओवर में फाफ और लुब्बे को मैजिकल बॉल से किया क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO

नूर अहमद ने SA20 2025 में 13 विकेट चटकाए। डरबन सुपर जायंट्स के सीजन के आखिरी मैच में उन्होंने जॉबर्ग सुपर किंग्स के 3 विकेट अपने नाम किए।

Advertisement
Noor Ahmad ने JSK को दिया डबल झटका, एक ही ओवर में फाफ और लुब्बे को मैजिकल बॉल से किया क्लीन बोल्ड; द
Noor Ahmad ने JSK को दिया डबल झटका, एक ही ओवर में फाफ और लुब्बे को मैजिकल बॉल से किया क्लीन बोल्ड; द (Noor Ahmad)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 02, 2025 • 12:31 PM

Noor Ahmad Video: साउथ अफ्रीका में SA20 का तीसरा सीजन खेला जा रहा है जहां बीते शनिवार, 1 फरवरी को टूर्नामेंट का 29वां मुकाबला डरबन सुपर जायंट्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला गया। इस मुकाबले के दौरान अफगानी स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) ने बवाल बॉलिंग की और सुपर किंग्स को 3 झटके दिए। इसी बीच नूर ने अपनी करिश्माई बॉलिंग से एक ओवर में विपक्षी टीम के दो विकेट भी निकाले।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 02, 2025 • 12:31 PM

नूर ने ये कारनामा जॉबर्ग सुपर किंग्स की इनिंग के 5वें ओवर में करके दिखाया। यहां उन्होंने पावरप्ले के ओवर में फाफ डु प्लेसिस और विहान लुब्बे का बड़ा विकेट झटका। इस ओवर में सबसे पहले उन्होंने विपक्षी कप्तान का फाफ डु प्लेसिस का विकेट चटकाया, जिन्हें नूर ने अपनी पहली ही फिरकी गेंद पर चमका देते हुए बोल्ड किया।

Trending

फाफ को आउट करने के बाद नूर यहां पर ही नहीं रुके और उन्होंने ओवर तीसरी बॉल पर विहान लुब्बे को अपना शिकार बनाया। ये बाएं हाथ का खिलाड़ी मैदान पर उतरा ही था और नूर ने उनकी पारी को समाप्त कर दिया। अफगानी बॉलर की घूमती गेंद लुब्बे को समझ नहीं आ रहीं थी, इसी का फायदा उठाते हुए नूर ने एक और करिश्माई बॉल डालते हुए लुब्बे का लेग स्टंप हिला दिया। इस तरह उन्हें ओवर से दो विकेट मिले। ये भी जान लीजिए की ये एक डबल विकेट मेडन ओवर था।

कुल मिलाकर सुपर किंग्स के खिलाफ नूर अहमद काल बनकर सामने आए और उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने फाफ और लुब्बे के अलावा सिबोनेलो मखान्या का भी विकेट झटका। उन्होंने सीजन में 10 मैचों की 9 इनिंग में 6.90 की इकोनॉमी से 13 विकेट चटकाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की तो जोहान्सबर्ग में सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद डरबन की टीम ने हेनरिक क्लासेन की 47 बॉल पर नाबाद 76 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 173 रन बनाए। ये मैच बारिश के कारण प्रभावित रहा जिस वजह से सुपर किंग्स के सामने 16 ओवर में 147 रन बनाने का लक्ष्य था। इस टारगेट का पीछा करते हुए सुपर किंग्स की टीम 9 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकीं और ये मैच 11 रनों से गंवा बैठी।

Advertisement

Advertisement