Noor Ahmad Video: साउथ अफ्रीका में SA20 का तीसरा सीजन खेला जा रहा है जहां बीते शनिवार, 1 फरवरी को टूर्नामेंट का 29वां मुकाबला डरबन सुपर जायंट्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला गया। इस मुकाबले के दौरान अफगानी स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) ने बवाल बॉलिंग की और सुपर किंग्स को 3 झटके दिए। इसी बीच नूर ने अपनी करिश्माई बॉलिंग से एक ओवर में विपक्षी टीम के दो विकेट भी निकाले।
नूर ने ये कारनामा जॉबर्ग सुपर किंग्स की इनिंग के 5वें ओवर में करके दिखाया। यहां उन्होंने पावरप्ले के ओवर में फाफ डु प्लेसिस और विहान लुब्बे का बड़ा विकेट झटका। इस ओवर में सबसे पहले उन्होंने विपक्षी कप्तान का फाफ डु प्लेसिस का विकेट चटकाया, जिन्हें नूर ने अपनी पहली ही फिरकी गेंद पर चमका देते हुए बोल्ड किया।
फाफ को आउट करने के बाद नूर यहां पर ही नहीं रुके और उन्होंने ओवर तीसरी बॉल पर विहान लुब्बे को अपना शिकार बनाया। ये बाएं हाथ का खिलाड़ी मैदान पर उतरा ही था और नूर ने उनकी पारी को समाप्त कर दिया। अफगानी बॉलर की घूमती गेंद लुब्बे को समझ नहीं आ रहीं थी, इसी का फायदा उठाते हुए नूर ने एक और करिश्माई बॉल डालते हुए लुब्बे का लेग स्टंप हिला दिया। इस तरह उन्हें ओवर से दो विकेट मिले। ये भी जान लीजिए की ये एक डबल विकेट मेडन ओवर था।
Who else but Noor Ahmad to make an immediate impact #BetwaySA20 #JSKvDSG #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/f92c4mcktA
— Betway SA20 (@SA20_League) February 1, 2025