क्रिकेट के मैदान पर कई बार अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिली है और अब इन अजीबोगरीब किस्सों की लिस्ट में एक ओर किस्सा जुड़ चुका है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (Big Bash League) टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) और ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) के बीच खेला जा रहा है जिसके दौरान प्राकृति ने क्रिकेट से मजाक किया। इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद हुआ और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटना मेलबर्न रेनेगेड्स की पारी के 9वें ओवर में घटी। कप्तान निक मैडिन्सन बल्लेबाज़ी कर रहे थे। इसी बीच ओवर की दूसरी गेंद पर अपने आप एक बेल स्टंप से नीचे गिर गया। बल्लेबाज़ पूरी तरह हैरान था, क्योंकि उनका पैर या गेंद विकेट से नहीं टकराई थी। ऐसे में बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले देखा गया जिसके बाद यह पता चला कि यहां प्राकृति ने खिलाड़ियों के साथ मजाक किया है।
दरअसल, यह पूरी घटना मैदान पर बह रही तेज हवाओं के कारण हुई। हवाएं काफी तेज थी और इसी बीच जब मैडिन्सन अपने शॉट को खेलना का प्रयास कर रहे थे, तभी बेल्स हवाओं के धक्के को सह नहीं सकी और नीचे गिर गई। इस घटना पर नज़र डालने के बाद थर्ड अंपायर ने फैसला सुनाया और बल्लेबाज़ को नॉन आउट का फैसला दिया।
What on earth???
— KFC Big Bash League (@BBL) December 15, 2022
Looks like the wind's knocked the bail off! Maddinson stays safe @KFCAustralia #BucketMoment #BBL12 pic.twitter.com/sboxGvIewA