Obed Mccoy Catch: आईपीएल 2022 का दूसरा एलिमिनेटर रॉयल चैलेंर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल विस्फोटक अंदाज में राजस्थान के गेंदबाज़ों की धुलाई कर रहे थे, लेकिन इसके बाद ओबेड मैकॉय ने बाउंड्री पर एक गज़ब का कैच लपका जिसके कारण मैक्सवेल को पवेलियन वापस लौटना पड़ा।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ 13 गेंदों पर एक चौका और 2 छक्के की मदद से 24 रनों की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल अपने चित-परिचित अंदाज में लगभग 185 के स्ट्राइकरेट के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे थे, जो कि राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर सकता था। लेकिन मैकॉय ने बाउंड्री पर मुस्तैदी दिखाई और ग्लेन मैक्सवेल की इनिंग का अंत हो गया।
ये घटना आरसीबी की पारी के 14वें ओवर की है। राजस्थान के स्टार गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट अपने कोटे का आखिरी ओवर लेकर आए थे। ट्रेंट बोल्ट के सामने तूफानी पारी खेल रहे मैक्सवेल काफी संघर्ष करते दिखे और रन बनाने में जूझते नज़र आए। ऐसे में मैक्सवेल ने ओवर की आखिरी गेंद पर हवाई फायर करने की कोशिश की।