'मुस्तैद मैकॉय' ने मैक्सवेल को दिखाया आईना, 'सुपरमैन' अंदाज में डाइव मारकर लपका कैच; देखें VIDEO
एलिमिनेटर मैच में ग्लेन मैक्सवेल टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल सके और 24 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।
Obed Mccoy Catch: आईपीएल 2022 का दूसरा एलिमिनेटर रॉयल चैलेंर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल विस्फोटक अंदाज में राजस्थान के गेंदबाज़ों की धुलाई कर रहे थे, लेकिन इसके बाद ओबेड मैकॉय ने बाउंड्री पर एक गज़ब का कैच लपका जिसके कारण मैक्सवेल को पवेलियन वापस लौटना पड़ा।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ 13 गेंदों पर एक चौका और 2 छक्के की मदद से 24 रनों की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल अपने चित-परिचित अंदाज में लगभग 185 के स्ट्राइकरेट के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे थे, जो कि राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर सकता था। लेकिन मैकॉय ने बाउंड्री पर मुस्तैदी दिखाई और ग्लेन मैक्सवेल की इनिंग का अंत हो गया।
Trending
ये घटना आरसीबी की पारी के 14वें ओवर की है। राजस्थान के स्टार गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट अपने कोटे का आखिरी ओवर लेकर आए थे। ट्रेंट बोल्ट के सामने तूफानी पारी खेल रहे मैक्सवेल काफी संघर्ष करते दिखे और रन बनाने में जूझते नज़र आए। ऐसे में मैक्सवेल ने ओवर की आखिरी गेंद पर हवाई फायर करने की कोशिश की।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बोल्ट की स्लोअर बाउंसर पर मैक्सवेल ने पुल शॉट खेला। जो कि उनके बल्ले पर ठीक तरह से आया नहीं और गेंद सीधा फाइन लेग की तरफ गई। राजस्थान के लिए उस दिशा में ओबेड मैकॉय खड़े थे ऐसे में जब उन्होंने गेंद को हवा में देखा तो पहले दौड़ते हुए उसके पास पहुंचे और फिर अंतिम समय पर आगे की तरफ डाइव लगाकर हैरंतअगेज कैच लपक लिया। इस तरह एलिमिनेटर मैच में मैक्सवेल की पारी का अंत हो गया।
ये भी पढ़े: सिक्सर किंग पोलार्ड को छोड़ देगी मुंबई इंडियंस, IPL 2023 से पहले हुई बड़ी भविष्यवाणी