1020 दिनों का लंबा इंतजार आखिर खत्म हो ही गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के 71वें शतक की। विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों पर 122 रनों की तूफानी पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने अपने शतकों का सूखा खत्म किया। इसी के साथ भारतीय टीम के नजरिए से भी टूर्नामेंट को एक पॉजिटिव एंड मिला है। विराट और विराट के फैंस के लिए स्टार बल्लेबाज़ के बैट से निकला 71वां शतक काफी मायनों में खास है जिसको साबित करता एक बूढ़े अंकल का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग फैंस विराट कोहली का 71वां शतक पूरा होने के बाद उन्हें झुककर सलामी देते नज़र आ रहे हैं। एक बूढ़े व्यक्ति का विराट के शतक पर कैमरे में कैद हुआ यह रिएक्शन फैंस का दिल छू रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और अब यह वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है।
बता दें कि विराट कोहली ने इससे पहले अपना आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को पिंक बॉल टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था जिसके बाद से अब विराट के बैट से 71वां शतक देखने को मिला है। गौरतलब है कि विराट कोहली के बैट से निकला शतक टी-20 फॉर्मेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ के द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी बन चुकी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड साल 2017 में 118 रन जड़कर रोहित शर्मा ने अपने नाम किया था।
— Bleh (@rishabh2209420) September 8, 2022