विराट कोहली को बूढ़े अंकल ने भी किया झुककर सलाम, खुद देखिए दिल छूने वाला VIDEO
विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक टी-20 फॉर्मेट में अफगानिस्तान के खिलाफ देखने को मिला है।
1020 दिनों का लंबा इंतजार आखिर खत्म हो ही गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के 71वें शतक की। विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों पर 122 रनों की तूफानी पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने अपने शतकों का सूखा खत्म किया। इसी के साथ भारतीय टीम के नजरिए से भी टूर्नामेंट को एक पॉजिटिव एंड मिला है। विराट और विराट के फैंस के लिए स्टार बल्लेबाज़ के बैट से निकला 71वां शतक काफी मायनों में खास है जिसको साबित करता एक बूढ़े अंकल का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग फैंस विराट कोहली का 71वां शतक पूरा होने के बाद उन्हें झुककर सलामी देते नज़र आ रहे हैं। एक बूढ़े व्यक्ति का विराट के शतक पर कैमरे में कैद हुआ यह रिएक्शन फैंस का दिल छू रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और अब यह वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है।
Trending
बता दें कि विराट कोहली ने इससे पहले अपना आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को पिंक बॉल टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था जिसके बाद से अब विराट के बैट से 71वां शतक देखने को मिला है। गौरतलब है कि विराट कोहली के बैट से निकला शतक टी-20 फॉर्मेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ के द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी बन चुकी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड साल 2017 में 118 रन जड़कर रोहित शर्मा ने अपने नाम किया था।
— Bleh (@rishabh2209420) September 8, 2022
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने विराट(122) और केएल राहुल(62) की पारियों के दम पर स्कोरबोर्ड पर 213 रनों का टारगेट सेट किया था जिसका पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 111 रन ही बना सकी और 101 रनों से यह मैच गंवा बैठी। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन इब्राहिम जादरान ने बनाए। इब्राहिम के बैट से नाबाद 64 रनों की पारी निकली। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 4 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये।