Md Wasim Jr: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार (5 अप्रैल) को दौरे का एकलौता टी20 मैच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की है। इस मैच में भले ही पाकिस्तान की हार हुई हो, लेकिन टीम के गेंदबाज़ों ने कंगारू बल्लेबाज़ों को अपनी स्पीड से काफी परेशान किया। इसी बीच अब पाकिस्तान के यंग स्टार मोहम्मद वसीम जूनियर (Md Wasim Jr) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस इस युवा गेंदबाज़ के आगे हक्के-बक्के नज़र आ रहे हैं।
मोहम्मद वसीम जूनियर के इस वीडियो को खुद पीसीबी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टोइनिस 8 बॉल पर 23 रन बनाकर विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी कर रहे है, तभी 12वें ओवर की तीसरी बॉल पर पाकिस्तान का ये यंग गेंदबाज़ स्टोइनिस को अपनी स्पीड से बेबस कर देता है, जिसके बाद स्टोइनिस कुछ देर के लिए पिच पर खुले मुंह के साथ नज़र आते हैं।
20 साल का यह गेंदबाज़ अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी के लिए जाना जाता है। जिस बॉल पर उन्होंने मार्कस स्टोइनिस का शिकार किया, वह बॉल भी लगभग 145kph की स्पीड से फेंकी गई थी। गौरतलब है कि इस गेंदबाज़ ने स्टोइनिस के अलावा कैमरून ग्रीन को भी बोल्ड करते हुए पवेलियन रास्ता दिखाया था। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में 30 रन खर्चते हुए 2 विकेट हासिल किए थे।
Cleaned him up! @Wasim_Jnr with a beautiful delivery #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/x2QNAR1SOX
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 5, 2022