PAK vs NZ 3rd T20: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा मुकाबला बीते रविवार (21 अप्रैल) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मेहमान टीम के लिए मार्क चैपमैन ने 42 बॉल पर नाबाद 87 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को शानदार जीत दिलवाई। इसी बीच पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मार्क चैपमैन के तीन कैच ड्रॉप किये जिस वजह से अब उनकी खूब आलोचना हो रही है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। न्यूजीलैंड के लिए मैच विनिंग इनिंग खेलने वाले मार्क चैपमैन महज़ 18 रन के निजी स्कोर पर आउट हो सकते थे, लेकिन शादाब खान की गेंद पर नसीम शाह चैपमैन का एक बेहद आसान कैच नहीं लपक पाए जिस वजह से चैपमैन को मैच में पहला जीवनदान मिला।
न्यूजीलैंड का ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ किस्मत के घोड़े पर सवार था और न्यूजीलैंड की इनिंग के 13वें ओवर में एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। यहां अबरार अहमद ने अपनी फिरकी में चैपमैन को फंसा लिया, लेकिन यहां विकेट के पीछे विकेटकीपर बॉल को पकड़ नहीं सका जिस वजह से चैपमैन को दूसरी बार जीवनदान मिला।
'
— FanCode (@FanCode) April 22, 2024
.
.#PAKvNZ #FanCode pic.twitter.com/aCSs7cGtiC