Babar Azam Video: पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में रनों का अंबार लगा रहे हैं। उनकी टीम पेशावर जाल्मी ने 10 में से 6 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। इस दौरान बाबर के बैट से 9 इनिंग में 62.25 की औसत से 5 अर्धशतक और एक शतक के दम पर 498 रन निकले हैं। इससे ये साफ है कि आग उगलती और रफ्तार से आती गेंद से बाबर को बिल्कुल डर नहीं लगता। हालांकि इसी बीच सोशल मीडिया पर बाबर आज़म का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो बॉल से तो नहीं, लेकिन स्पाइड कैम से डरते-घबराते नजर आए हैं।
छोटे बच्चे की तरह घबराए बाबर आज़म
दरअसल, बाबर आज़म का ये वीडियो पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर फील्डिंग व्यवस्थित कर रहे थे और इसी बीच स्पाइडर कैम उनके पीछे-पीछे घूम रहा था।