Mohammad Haris Video: यूएई टी20 ट्राई नेशन सीरीज 2025 (UAE T20 Tri-Series) का दूसरा मुकाबला बीते शनिवार, 30 अगस्त को शारजाह के मैदान पर खेला गया था जहां पाकिस्तान ने मेजबान टीम यूएई (PAK vs UAE T20) के खिलाफ 207 रनों का लक्ष्य बचाते हुए 31 रनों की शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) ने एक बेहद ही शर्मनाक और घटिया हरकत को अंज़ाम दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, मोहम्मद हारिस की ये घटिया हरकत पाकिस्तान की इनिंग के 17वें ओवर में घटी। यूएई के लिए ये ओवर जुनैद सिद्दीकी करने आए थे जिनकी तीसरी गेंद पर मोहम्मद हारिस ने अपरकट शॉट खेलते हुए डीप थर्ड पर तैनात खिलाड़ी मुहम्मद जवाद को कैच थमा दिया।
मोहम्मद हारिस सिर्फ 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हो गए थे जिस वज़ह से उन्होंने बीच मैदान पर अपना आपा खो दिया और आउट होने के बाद गुस्से में जमीन पर अपना बैट दे मारा। उन्होंने इतनी ताकत से जमीन पर बैट पटका था कि वो हैंडल से पूरी तरह अलग हो गया। गौरतलब है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी की इस हरकत को देखकर कमेंटेटर्स तक हैरान रह थे। आप भी इस घटना का वीडियो नीचे देख सकते हो।