Phil Salt Video: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 28वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्टार बैटर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने रविवार, 13 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 47 बॉल पर 75 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि इसी बीच एक ऐसी घटना भी घटी जब यशस्वी के भी तोत उड़ गए और वो पूरी तरह हैरान नज़र आए।
दरअसल, ये तब हुआ जब इंग्लिश क्रिकेटर फिल साल्ट ने बाउंड्री के पास फील्डिंग करते हुए हवा में कमाल की कूद लगाकर एक शानदार छक्के को बाउंड्री के पार जाने से रोक दिया। ये घटना राजस्थान रॉयल्स की इनिंग के 13वें ओवर में देखने को मिली। RCB के लिए ये ओवर क्रुणाल पांड्या कर रहे थे जिनकी आखिरी गेंद पर यशस्वी ने एक जोरदार शॉट मारते हुए बॉल को छक्के के लिए डीप मिड विकेट की तरफ भेज दिया था।
जब ये गेंद यशस्वी के बैट से टकराई तो सभी को ऐसा लगा था कि उन्हें पूरे छह रन मिलने वाले हैं, लेकिन दूसरी तरफ फिल साल्ट के कुछ अलग ही प्लान थे। वो गेंद को हवा में देखकर बाउंड्री के बेहद करीब खड़े हो गए और आखिरी में उन्होंने एक कमाल की कूद लगाकर गेंद को बाउंड्री के बाहर जाने से रोक दिया। गौरतलब है कि यहां वो कैच नहीं पकड़ पाए, लेकिन उनके शानदार प्रयास से छह रन जरूर बच गए और विपक्षी टीम को यहां सिर्फ एक ही रन मिला। यही वज़ह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025
Air Salt was in operation
What a fantastic effort from Phil Salt at the boundary!
Updates https://t.co/rqkY49M8lt#TATAIPL | #RRvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/jaruMYKKqx