Advertisement

फिल साल्ट Rocked यशस्वी जायसवाल Shocked! बाउंड्री पर हवा में उड़कर रोका छक्का; देखें VIDEO

RR vs RCB मैच में बाउंड्री के पास फील्डिंग करते हुए फिल साल्ट ने यशस्वी जायसवाल का एक छक्का रोका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Advertisement
फिल साल्ट Rocked यशस्वी जायसवाल Shocked! बाउंड्री पर हवा में उड़कर रोका छक्का; देखें VIDEO
फिल साल्ट Rocked यशस्वी जायसवाल Shocked! बाउंड्री पर हवा में उड़कर रोका छक्का; देखें VIDEO (Phil Salt Video)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 13, 2025 • 05:36 PM

Phil Salt Video: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 28वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्टार बैटर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने रविवार, 13 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 47 बॉल पर 75 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि इसी बीच एक ऐसी घटना भी घटी जब यशस्वी के भी तोत उड़ गए और वो पूरी तरह हैरान नज़र आए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 13, 2025 • 05:36 PM

दरअसल, ये तब हुआ जब इंग्लिश क्रिकेटर फिल साल्ट ने बाउंड्री के पास फील्डिंग करते हुए हवा में कमाल की कूद लगाकर एक शानदार छक्के को बाउंड्री के पार जाने से रोक दिया। ये घटना राजस्थान रॉयल्स की इनिंग के 13वें ओवर में देखने को मिली। RCB के लिए ये ओवर क्रुणाल पांड्या कर रहे थे जिनकी आखिरी गेंद पर यशस्वी ने एक जोरदार शॉट मारते हुए बॉल को छक्के के लिए डीप मिड विकेट की तरफ भेज दिया था।

Also Read

जब ये गेंद यशस्वी के बैट से टकराई तो सभी को ऐसा लगा था कि उन्हें पूरे छह रन मिलने वाले हैं, लेकिन दूसरी तरफ फिल साल्ट के कुछ अलग ही प्लान थे। वो गेंद को हवा में देखकर बाउंड्री के बेहद करीब खड़े हो गए और आखिरी में उन्होंने एक कमाल की कूद लगाकर गेंद को बाउंड्री के बाहर जाने से रोक दिया। गौरतलब है कि यहां वो कैच नहीं पकड़ पाए, लेकिन उनके शानदार प्रयास से छह रन जरूर बच गए और विपक्षी टीम को यहां सिर्फ एक ही रन मिला। यही वज़ह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की तो जयपुर में हो रहे मुकाबले में RCB ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद मेजबान टीम राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल की 47 बॉल पर 75 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 173 रन बनाए। कुल मिलाकर अब यहां से ये मैच जीतने के लिए आरसीबी को 174 रनों का टारगेट हासिल करना होगा। अगर ऐसा हो जाता हो तो ये बेंगलुरु के लिए सीजन की चौथी जीत होगी। 

Advertisement

Advertisement