watch - Pollard-Russell tension in between the ground during CPL 2021 (Image Source: Google)
कैरेबियन प्रीमियर लीग के 19वें मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने जमैका तलावाहस को 75 रनों से हरा दिया।
इस मैच में जमैका की टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा और इतनी बड़ी हार के अलावा मैदान पर एक और नजारा देखने को मिला जब जमैका के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल कीरोन पोलार्ड से खफा हो गए।
यह घटना हुई 19वें ओवर में जब टीकेआर की ओर से क्रीज पर पोलार्ड के साथ उनके साथी खिलाड़ी टिम सेफर्ट मौजूद थे। रसेल ओवर की 5वीं गेंद फेंकने के लिए तैयार हो रहे थे और तब स्ट्राइक पर पोलार्ड मौजूद थे। रसेल रन अप लेकर गेंद फेंकने आ रहे थे लेकिन पोलार्ड तैयार नहीं थे और उन्होंने रसल को रूकने का इशारा किया। दरअसल पोलार्ड ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि तब स्क्रीन पर पीछे उन्हें कोई दिख रहा था जिसके वजह से उनका फोकस बिगड़ रहा था।