WATCH: 25 बॉल पर 50 रन! शशांक सिंह ठोक चुके थे हाफ सेंचुरी, लेकिन डगआउट में किसी ने ताली तक नहीं बजा (Shashank Singh)
32 वर्षीय शशांक सिंह ने बीते गुरुवार (4 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 61 रन बनाए और पंजाब किंग्स को अहमादबाद में खेले गए मुकाबले में जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। शशांक सिंह ने महज़ 25 गेंदों पर 200 की स्ट्राइक रेट से तूफानी अंदाज में रन बनाकर अपना अर्धशतक भी पूरा किया था, लेकिन इस बीच पंजाब किंग्स का डगआउट पूरा गुम-सुम नज़र आया और उन्होंने शशांक के लिए ताली तक नहीं बजाई।
वायरल हुआ पंजाब किंग्स के डगआउट का वीडियो
ये घटना पंजाब किंग्स की इनिंग के 18वें ओवर में देखने को मिली। शशांक और आशुतोष की जोड़ी मैदान पर थी। इसी बीच शशांक ने 25 गेंद खेलकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। शशांक एक हारे हुए मुकाबले में टीम की वापसी करा चुके थे, ऐसे में उनकी हाफ सेंचुरी पूरी होने पर पंजाब किंग्स के खेमे में जश्न का माहौल होना चाहिए था।