भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन फिलहाल इंटरनेशनल ड्यूटी से दूर हैं और अपने समय का सदुपयोग करते हुए तमिलनाडु में खेली जा रही TNPL 2023 टूर्नामेंट में डिंडीगुल ड्रैगन्स टीम की अगुवाई कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला चेपॉक सुपर गिलिज और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच बुधवार (21 जून) को खेला गया था जिसमें अश्विन ने डाइव करके एक गजब कैच पकड़कर सभी फैंस का दिल जीता है।
रविचंद्रन अश्विन को एक बहुत चुस्त फील्डर नहीं माना जाता है, लेकिन TNPL में उन्होंने डाइव करके जो कैच लपका उससे यह साफ होता है कि वह एक बुरे फील्डर बिल्कुल भी नहीं है। अश्विन का यह कैच चेपॉक सुपर गिलीज की पारी के 14वें ओवर में देखन को मिला। CSG के लिए संजय यादव बल्लेबाज़ी कर रहे थे, गेंदबाज़ी पर थे वरुण चक्रवर्ती।
ABCDE - Ash Bhai Can Do Everything pic.twitter.com/XEq6tsQGzY
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) June 22, 2023
चक्रवर्ती के ओवर की दूसरी गेंद पर संजय यादव ने बड़ा शॉट खेलने के लिए बल्ला घुमाया, लेकिन यहां वह चक्रवर्ती की गुगली गेंद पर फंस गए। बल्लेबाज़ के बल्ले का किनारा गेंद पर लगा जिसके बाद गेंद हवा में ऊंची उठ गई। यहां हवा में बॉल देखकर अश्विन ने दौड़ लगाई और गेंद के नीचे आकर पीछे की तरफ भागते हुए डाइव मारकर उन्होंने गजब कैच लपका। यही वजह है अब हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।