Rahul Dravid Celebraion On Vaibhav Suryavanshi Century Video: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के यंग बैटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने बीते सोमवार, 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 38 बॉल पर 7 चौके और 11 छक्के ठोकते हुए 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
14 साल के लड़के का ऐसा अंदाज़ देखकर क्रिकेट फैंस से लेकर क्रिकेट से जुड़े दिग्गज तक वैभव की खूब तारीफ कर रहे हैं। गौरतलब है कि इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो अपना दुख, दर्द भुलाकर वैभव की सेंचुरी को इन्जॉय करते नज़र आए हैं। आप 'द वॉल' की खास सेलिब्रेशन का वीडियो नीचे देख सकते हो।
Just 14 year old Vaibhav Suryavanshi just smashed a 35 ball hundred.
— Jasib Shabir Bhat (@jasib_shabir) April 28, 2025
Rahul Dravid’s cold celebration said it all.
India’s future is in safe hands.#vaibhavsuryavanshi #RRvsGT pic.twitter.com/1Bzv2Ay0lP
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के डग आउट में बैठकर RR vs GT मैच में वैभव सूर्यवंशी को बैटिंग करता देख रहे होते हैं। इसी बीच जैसे ही वैभव अपनी सेंचुरी पूरी करते हैं, डगआउट में बैठे राहुल द्रविड़ की खुश की कोई सीमा नहीं रहती और वो अपनी व्हीयचेयर से खड़े होकर पूरे जोश से 14 साल के लड़के लिए तालियां बजानी शुरू कर देते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही राहुल द्रविड़ उठने की कोशिश करते हैं तो वो थोड़ा डगमगा भी जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद वो अपने टूटे पैर पर खड़े होकर वैभव के लिए तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाते।