दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हाई प्रेशर मुकाबले में 39 रनों की बेहद जरूरी पारी खेली है। इस दौरान पंत ने एमआई के गेंदबाज़ रमनदीप को निशाने पर लिया और उनके खिलाफ एक के बाद एक बड़े शॉट्स लगाकर खुब रन बटोरे। लेकिन रमनदीप ने भी हार नहीं मानी और अपने ओवर में ही कहानी बदलते हुए पंत का विकेट हासिल कर लिया।
ये घटना डीसी की पारी के 16वें ओवर की है। दिल्ली की टीम को बड़े शॉट्स की दरकार थी, ऐसे में कप्तान पंत ने मौर्चा संभाला और रमनदीप के खिलाफ प्रहार करने का फैसला किया। पंत ने ओवर की तीसरी गेंद पर जोर से बल्ला घुमाया और स्केवर ड्राइव पर चौका बटोरा।
इसके बाद रमनदीप ने अपनी लाइन लेंथ थोड़ी खो दी और अगली दो गेंद वाइड फेंकी। रमनदीप पर प्रेशर झलक रहा था ऐसे में पंत ने चौथी बॉल पर भी आक्रमक अंदाज में शॉट खेला लेकिन यह गेंद काफी दूर फेंकी गई थी जिसके बावजूद उनके बल्ले का किनारा लगा और गेंद शॉट थर्ड मैन के ऊपर से निकलते हुए चौके के लिए बाउंड्री के पार पहुंच गई।