आईपीएल 2022 का 69वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में एमआई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद डीसी का टॉप ऑर्डर टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहा। इसी बीच जसप्रीत बुमराह ने अपनी तेज तर्रार बाउंसर पर पृथ्वी शॉ का शिकार किया जिसके दौरान विकेट के पीछे ईशान किशन ने सुपरमैन अंदाज में शानदार कैच लपका।
इस हाई प्रेशर मैच में डीसी ने अपने शुरुआती 3 विकेट पावरप्ले के दौरान महज़ 31 रनों तक ही गंवा दिए थे। टीम के स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ अच्छी लय में नज़र आ रहे थे, लेकिन वह भी सिर्फ 24 रनों की पारी खेलकर जसप्रीत बुमराह के घातक बाउंसर पर अपना विकेट खो बैठे।
ये घटना डीसी के पारी के छठे ओवर की है। दिल्ली की टीम अपने दो बड़े विकेट गंवा चुकी थी और मैदान पर पृथ्वी और ऋषभ की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। शॉ एक तरह से बड़े शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बुमराह की बॉल भी पिच पर पड़ने के बाद काफी अच्छी तरह से निकल रही थी। ऐसे में बुमराह ने पृथ्वी के सामने अपनी स्पेशल गेंद बाउंसर का इस्तेमाल किया और चौथी गेंद पर उन्हें पूरी तरह भौचक्का कर दिया।