VIDEO देखिए कैसे रणजी ट्रॉफी के फाइऩल में इस गेंदबाज ने हैट्रिक विकेट लेकर किया कमाल, दिल्ली के इन बल्लेबाजों को जैसे सांप सूंघ गया
30 दिसंबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। इंदौर में रणजी ट्रॉफी 2016-17 के फाइनल में दिल्ली और विदर्भ की टीम आमने- सामने हैं। विदर्भ की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। ऐसे में दिल्ली की टीम ने पहली पारी
30 दिसंबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। इंदौर में रणजी ट्रॉफी 2016-17 के फाइनल में दिल्ली और विदर्भ की टीम आमने- सामने हैं। विदर्भ की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। ऐसे में दिल्ली की टीम ने पहली पारी में 10 विकेट पर 295 रन बनाए। जिसके जबाव में विदर्भ की टीम ने ये खबर लिखे जाने तक दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 31 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बना लिए हैं। फोटो, देखिए कितनी खूबसूरत हैं इस क्रिकेटर की वाइफ
दिल्ली की पारी के दौरान इंदौर के गेंदबाज रजनीश गुरबानी ने कमाल करते हुए हैट्रिक विकेट चटकाने का कमाल किया। आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ हैट्रिक विकेट लेने वाले गुरबानी पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ शॉते बनर्जी, सगोर्मोय संश्मा, मोहित शर्मा और बसंत मोहंती ने हैट्रिक विकेट लेने का कमाल कर दिखाया था।
Trending
इसके अलावा रणजी ट्रॉफी के फाइनल में हैट्रिक विकेट लेने का कमाल रजनीश गुरबानी के अलावा बालासुब्रमण्यम कल्याणसुंदरम ने तमिलनाडु के लिए खेलते हुए साल 1972-73 में मुंबई के खिलाफ रणजी फाइनल में चटकाने का कमाल किया था। फोटो, देखिए कितनी खूबसूरत हैं इस क्रिकेटर की वाइफ
WATCH Rajneesh Gurbani's hat-trick that sent Delhi packing in the first innings. He became only the second bowler in the history of the #RanjiTrophy #Final to take a hat-trick @paytm #DELvVID : https://t.co/W1yolPHqUC
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 30, 2017