Rashid Khan Video: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का 11वां मुकाबला बीते गुरुवार, 18 सितंबर को श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया था जहां एक बेहद ही मज़ेदार घटना घटी। दरअसल, इस मुकाबले के दौरान अफगान टीम के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) क्लीन बोल्ड होने के बाद अंपायर से DRS की मांग करते नज़र आए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये पूरी घटना अफगानिस्तान की इनिंग के 18वें ओवर में देखने को मिली। यहां नुवान तुषारा जो कि महान गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा के बॉलिंग एक्शन से गेंदबाज़ी करते हैं, वो अपने कोटे का आखिरी ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की पहली ही गेंद नुवान ने राशिद खान को पैरों पर सटीक यॉर्कर डाला।
करामाती खान लंकाई गेंदबाज़ की यॉर्कर को स्वीप करके बाउंड्री के बाहर पहुंचाना चाहते थे, लेकिन अपनी इस कोशिश में वो गेंद को पूरी तरह मिस कर बैठे जिसके बाद वो गेंद पहले उनके पैड से टकराई और फिर सीधा स्टंप्स पर जा लगी। कुल मिलाकर राशिद खान बोल्ड होकर आउट हो गए थे, लेकिन उन्हें इसका कोई अंदाज़ा ही नहीं था।