Joe Clarke के काल बने Rashid Khan, डाइव करके पकड़ा भयंकर बवाल कैच; देखें VIDEO (Rashid Khan)
Rashid Khan Catch Video: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) के 10वें मुकाबले में बीते मंगलवार, 12 अगस्त को एजेबस्टन के मैदान पर मेजबान टीम बर्मिंघम फीनिक्स (Birmingham Phoenix) ने 180 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) को 4 विकेट से धूल चटाई।
गौरतलब है कि ये मुकाबला भले ही ओवल इनविंसिबल्स की टीम जीत नहीं सकी, लेकिन इस मुकाबले के दौरान टीम के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने एक ऐसा करिश्माई कैच पकड़ा जिसने फैंस का दिन बना दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, राशिद खान का ये कमाल का कैच बर्मिंघम फीनिक्स की इनिंक की 45वीं गेंद पर देखने को मिला। ओवल इनविंसिबल्स के लिए ये बॉल सैम करन ने डिलीवर की थी जिस पर दाएं हाथ के बल्लेबाज़ जो क्लार्क ने कवर के ऊपर से हवाई शॉट मारा।