Rashid Khan No Look Six: अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) अक्सर ही अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाते हैं, लेकिन बीते मंगलवार, 16 सितंबर को करामाती खान ने अबू धाबी के मैदान पर एक ऐसा नो लुक सिक्स जड़ा कि विपक्षी बांग्लादेशी गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) के होश ही उड़ गए। गौरतलब है कि राशिद के इस नो लुक शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, राशिद का ये सिक्स अफगानिस्तान की इनिंग के 17वें ओवर में देखने को मिला। मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के लिए अपना तीसरा ओवर करने आए थे जिसकी पहली ही गेंद पर उन्होंने राशिद को शरीर पर गेंद डाला। यहां पर ही अफगानी कप्तान का कमाल देखने को मिला।
जान लें कि करामाती खान ने मुस्तफिजुर की शरीर पर आती गेंद को सिर्फ अपनी कलाईयों का इस्तेमाल करके फ्लिक शॉट खेलते हुए फाइन लेग के ऊपर से छक्के के लिए बाउंड्री पर पहुंचाया जिसके दौरान उन्होंने गेंद को देखा तक नहीं। खास बात ये है कि यहां राशिद ने गेंद को इस कदर अपने बैट से मिडिल किया था कि गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान तक हैरान रह गए थे।