Rashid Khan Catch: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने रनों का अंबार लगाकर लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा है। इसके जवाब में LSG के सलामी बल्लेबाज़ों ने भी तूफानी शुरुआत अपनी टीम को दिलवाई। काइल मेयर्स ने विस्फोटक अंदाज में 32 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली, जिसके बाद राशिद खान ने मेयर्स का एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया है।
जी हां, राशिद खान ने एक करिश्माई कैच पकड़ा। काइल मेयर्स और क्विंटन डी कॉक मैदान पर अपनी बल्लेबाज़ी से आंतक मचाकर 8.2 ओवर में 88 रन ठोक चुके थे। मेयर्स अलग रंग में नज़र आ रहे थे और लगभग हर गेंद को मैदान के बाहर पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच मोहित शर्मा ने इस खतरनाक बल्लेबाज़ को फंसाया।
Media credits : Jio cinema pic.twitter.com/JoqnTDzXhh
— rajendra tikyani (@Rspt1503) May 7, 2023
लखनऊ सुपर जायंट्स की इनिंग के 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर मेयर्स ने मोहित की शॉट और स्लोअर गेंद पर एक मिस टाइम किया। यहां बॉल बैट के टॉप एज पर लगी जिसके बाद वह डीप स्क्वायर लेग की तरफ गई। यहां राशिद ने गेंद को हवा में देखकर तेजी से दौड़ लगाई और आखिर में एक शानदार डाइव के साथ कैच को पकड़ लिया। करामाती खान का यह कैच देखकर मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी हैरान रह गए और काइल मेयर्स भी पूरी तरह हैरत में दिखे। बता दें कि इससे पहले राशिद ने मेयर्स का एक कैच ड्रॉप किया था, लेकिन यह कैच पकड़कर उन्होंने अपनी गलती को सुधारने का काम किया है।