IPL 2023: कैमरामैन के लगी गेंद तो राशिद खान ने किया ये दिल छू ले देने वाला काम, देखें वीडियो
गुजरात टाइटंस के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने आईपीएल 2023 के 48वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कुछ ऐसा कर दिया जिस वजह से सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की जा रही है।
गुजरात टाइटंस के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने आईपीएल 2023 के 48वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कुछ ऐसा कर दिया जिस वजह से सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की जा रही है। ट्रेंट बोल्ट ने एक छक्का मारा और गेंद कैमरामैन को जाकर लग गयी। इसके बाद राशिद खान उस कैमरामैन को देखने गए थे जिस वजह से उनकी तारीफ की जा रही है।
यह घटना 16वें ओवर में हुई जब ट्रेंट बोल्ट ने 2015 में शुरू हुए अपने आईपीएल करियर का सिर्फ तीसरा छक्का लगाया। ओवर की तीसरी गेंद पर बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद ने लेग स्टंप पर टॉस की हुई गेंद फेंकी और बोल्ट बड़े शॉट के लिए गए। उन्होंने मिडविकेट के ऊपर से गेंद को वास्तव में अच्छी तरह से टाइम करते हुए बड़ा छक्का लगा दिया।
Trending
Great gesture this from @rashidkhan_19 #TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/zWiTjvhqoF
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2023
हालांकि जैसे ही गेंद जमीन पर गिर रही थी, वह कैमरामैन से टकराई जो मिड विकेट बाउंड्री के ठीक बाहर खड़े हुए थे। टक्कर लगने के तुरंत बाद वह दर्द से कराहते हुए जमीन पर गिर गए थे। गुजरात टाइटन्स कैंप के कुछ सदस्यों ने कैमरामैन की तुरंत मदद की। जब कैमरामैन दर्द से कराह रहे थे , राशिद ने दिल को छू लेने वाला काम कर दिया। उन्होंने कैमरामैन से बात करने के लिए बॉउंड्री क्रॉस करते हुए उनसे मिलने पहुंचे और हाल चाल जाना।
Also Read: IPL T20 Points Table
राजस्थान पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवरों में 118 के स्कोर पर लुढ़क गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 30(20) रन कप्तान संजू सैमसन ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं ट्रेंट बोल्ड ने 15(11) और यशस्वी जायसवाल ने 14(11) रन का योगदान दिया। इनके अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिकने में सफल नहीं हो सके। जिसका नतीजा यह रहा कि राजस्थान पूरे 20 ओवर भी खेलने में कामयाब नहीं हो पायी। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर राशिद खान ने चटकाए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 14 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उनके अलावा नूर अहमद ने भी 2 विकेट अपने खाते में जोड़े। मोहम्मद शमी और जोशुआ लिटिल एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।