अश्विन कर रहे थे मोहम्मद शमी की धुनाई, दर्द हार्दिक पांड्या को हो रहा था; देखें VIDEO
राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल पर 5 मैचों में से 4 जीत और 1 हार के साथ टॉप पर विराजमान है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोमांचक मैच में जीत हासिल की है।
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), एक ऐसा खिलाड़ी जो अपनी चतुराई और कला से किसी भी मैच को पलटने का दम रखता है। आर अश्विन राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं, या यह कहें सिर्फ टीम का हिस्सा ही नहीं बल्कि सबसे अहम और अनुभवी सदस्यों में से एक। अश्विन यूं तो अपनी गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से सुर्खियां बटोरी हैं।
दरअसल, GT vs RR मैच के दौरान रविचंद्रन अश्विन गुजरात टाइटंस के सबसे काबिल और अनुभवी तेज गेंदबाज़ यानी मोहम्मद शमी पर बरसे। शमी अपने कोटे का आखिरी और गुजरात टाइटंस के लिए 19वां ओवर करने आए थे। यहां शमी ने दूसरी ही गेंद पर ध्रुव जुरेल का विकेट चटकाया। अब मैदान पर अश्विन आए।
Trending
बल्लेबाज़ी करने आए नए नवेले खिलाड़ी के लिए बड़े शॉट्स लगाना आसान काम नहीं होता, लेकिन अश्विन तो अलग मिट्टी के बने हैं। उन्होंने यह एक बार फिर साबित किया। जी हां, मास्टर माइंड अश्विन ने बिना कोई देरी किये शमी को टारगेट किया और उनकी पहली गेंद पर चतुराई से कट शॉट खेलकर चौका जड़ दिया। शमी चौका खाकर हैरान थे, लेकिन अभी अश्विन थमने वाले नहीं थे, अगली ही गेंद पर एक बार फिर अश्विन ने क्रीज की गहराई का फायदा लिया और पुल शॉट खेलकर डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगा दिया।
Hardik pandya the captain prepared for Jos buttler but Ashwin Anna came out of syllabus pic.twitter.com/h6IJBigvu4
— Ansh Shah (@asmemesss) April 16, 2023
Also Read: IPL T20 Points Table
शमी-अश्विन की बैटल में अश्विन का बल्ला शमी पर बरस रहा था, लेकिन दर्द गेंदबाज़ से ज्यादा कप्तान यानी हार्दिक पांड्या को हो रहा था। शमी को चौका-छक्का पड़ता देख हार्दिक बेबस नज़र आए और उनका लटका चेहरा कैमरे में कैद हुआ जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। बता दें कि अश्विन 3 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन वह अपना काम कर चुके थे उनकी टीम को बड़े शॉट्स की दरकार थी जो कि अश्विन ने मैदान पर आकर कर दिखाया। राजस्थान रॉयल्स ने मैच आखिरी ओवर में 4 गेंद पहले 3 विकेट से जीत लिया। पॉइंट्स टेबल पर उनकी टीम टॉप पर विराजमान है।