रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), एक ऐसा खिलाड़ी जो अपनी चतुराई और कला से किसी भी मैच को पलटने का दम रखता है। आर अश्विन राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं, या यह कहें सिर्फ टीम का हिस्सा ही नहीं बल्कि सबसे अहम और अनुभवी सदस्यों में से एक। अश्विन यूं तो अपनी गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से सुर्खियां बटोरी हैं।
दरअसल, GT vs RR मैच के दौरान रविचंद्रन अश्विन गुजरात टाइटंस के सबसे काबिल और अनुभवी तेज गेंदबाज़ यानी मोहम्मद शमी पर बरसे। शमी अपने कोटे का आखिरी और गुजरात टाइटंस के लिए 19वां ओवर करने आए थे। यहां शमी ने दूसरी ही गेंद पर ध्रुव जुरेल का विकेट चटकाया। अब मैदान पर अश्विन आए।
बल्लेबाज़ी करने आए नए नवेले खिलाड़ी के लिए बड़े शॉट्स लगाना आसान काम नहीं होता, लेकिन अश्विन तो अलग मिट्टी के बने हैं। उन्होंने यह एक बार फिर साबित किया। जी हां, मास्टर माइंड अश्विन ने बिना कोई देरी किये शमी को टारगेट किया और उनकी पहली गेंद पर चतुराई से कट शॉट खेलकर चौका जड़ दिया। शमी चौका खाकर हैरान थे, लेकिन अभी अश्विन थमने वाले नहीं थे, अगली ही गेंद पर एक बार फिर अश्विन ने क्रीज की गहराई का फायदा लिया और पुल शॉट खेलकर डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगा दिया।
Hardik pandya the captain prepared for Jos buttler but Ashwin Anna came out of syllabus pic.twitter.com/h6IJBigvu4
— Ansh Shah (@asmemesss) April 16, 2023