ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने फिर किया हंगामा, Virat Kohli के बाद Ravindra Jadeja से लिया पंगा; देखें VIDEO
मेलबर्न टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियन मीडिया भारतीय खिलाड़ियों को परेशान करती नज़र आई है जिससे जुड़ा अब एक नया वीडियो सामने आया है।
Ravindra Jadeja And Australian Media Press Conference Controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 4th Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-24) का चौथा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा जिसके लिए टीम इंडिया मेलबर्न शहर पहुंच गई है। इसी बीच लगातार ही ऑस्ट्रेलियन मीडिया भारतीय खिलाड़ियों को परेशान करती नज़र आई है जिससे जुड़ा अब एक नया वीडियो सामने आया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की स्थानीय मीडिया ने विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद अब स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से पंगा लिया है।
आपको बता दें कि शनिवार, 20 दिसंबर को भारतीय टीम के एमसीजी में पहले प्रैक्टिस सेशन के बाद बीसीसीआई द्वारा रविंद्र जडेजा की एक प्रेस कॉन्फ्रेस आयोजित की गई थी। ये पीसी सिर्फ और सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में BGT कवर करने गए भारतीय पत्रकारों के लिए थी, लेकिन खबरों के अनुसार वहां क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी जानकारी के ऑस्ट्रेलियन मीडिया को भी आमंत्रित कर लिया।
Trending
जब ये प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई तो रविंद्र जडेजा ने हिंदी पत्रकारों को पूरा समय देते हुए हर सवाल का जवाब दिया, लेकिन इसी बीच जब जडेजा वहां से जाने को तैयार हुए तब ऑस्ट्रेलियन पत्रकारों ने बवाल करना शुरू कर दिया। दरअसल, वो चाहते थे रविंद्र जडेजा अग्रेंजी में भी वहां के पत्रकारों के सवालों का जवाब दें, लेकिन जडेजा को टीम बस पकड़नी थी, इसलिए वो जल्दबाजी में वहां से चले गए।
Australians playing mind games through press now ahead of Boxing Day Test. pic.twitter.com/ZMLubDqgHg
— Cricketopia (@CricketopiaCom) December 21, 2024
रविंद्र जडेजा का ये रिएक्शन देख ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार भड़क गए और उन्होंने काफी देर तक हंगामा किया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो भारतीय मीडिया मैनेजर मौलिन पारिख से भिड़ते दिख रहे हैं। खबरों के अनुसार जब भारतीय मीडिया मैनेजर के समझाने पर भी ऑस्ट्रेलियन मीडिया नहीं मानी तब मामला गर्मा गया। यहां ऑस्ट्रेलियन मीडिया के कैमरामैन बिना सहमति के बातचीत को रिकॉर्ड कर रहे थे, ऐसे में मामला गर्माता देख भारतीय मीडिया के पत्रकारों ने मौर्चा संभाला और कैमरों को ब्लॉक किया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है तीसरे टेस्ट से पहले मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने लगातार तनाव की स्थिति पैदा की है। इस घटना से पहले उन्होंने विराट कोहली को एयरपोर्ट पर परेशान करते हुए उनकी और उनकी फैमिली की तस्वीरें निकाली थी। ऐसे में जब विराट ने नाराजगी जताई तब भी ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने बेशर्मी से खुद को ठीक साबित करने का हर संभव प्रयास किया था।