जडेजा ने किया मैथ्यूज का सफाया, जाल में फंसाकर सीधी बॉल पर ही चटका दिया विकेट, देखें VIDEO
IND vs SL Test: बैंगलोर टेस्ट के तीसरे दिन रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर को अपने जाल में फंसाकर बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है। मोहाली टेस्ट में जडेजा ने श्रीलंका के 9 विकेट चटकाए थे।
Ravindra Jadeja: भारत और श्रीलंका के बीच बैंगलोर में डे नाइट टेस्ट खेला जा रहा है, जिसमें मेज़बान टीम काफी आगे नज़र आ रही है। इस मैच के तीसरे दिन अब भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी जलवे बिखरने शुरू कर दिए है और अपनी फिरकी के जाल में लंकाई टीम के सबसे दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
Pink Ball Test में भारतीय टीम ने श्रीलंका को जीत के लिए 447 रनों का टारगेट दिया है। इस मैच की पहली इनिंग में बल्ले से निराश करने के बाद रविंद्र जडेजा को बॉलिंग के दौरान भी कोई सफलता हासिल नहीं हुई थी, लेकिन श्रीलंका की दूसरी इनिंग में अब जडेजा ने अपनी फिरकी का जादू बिखेर दिया है। दरअसल जडेजा ने श्रीलंकाई दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है। अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
Trending
यह घटना श्रीलंकाई पारी के 21वें ओवर की चौथी बॉल पर देखने को मिला। मैदान पर मैथ्यूज और करुणारत्ने की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। ऐसे में जडेजा ने मैथ्यूज को घूमती गेंदों के बीच ओवर की चौथी बॉल सीधी डिलीवर की, जिसे लंकाई बल्लेबाज़ बिल्कुल ही मिस कर बैठा। जिसके बाद जडेजा की यह बॉल मैथ्यूज के बैट और पैड के बीच में से निकलती हुई सीधा विकेटो पर जाकर लगी और मैथ्यूज को निराश पवेलियन लौटना पड़ा।
— Cricsphere (@Cricsphere) March 14, 2022
बता दें कि मोहाली टेस्ट में रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के हीरो रहे थे। जडेजा ने उस मैच में बल्लेबाज़ी करते हुए 175 रन बनाने के बाद बॉल के साथ श्रीलंका के 9 खिलाड़ियों का शिकार किया था। बात करें अगर दूसरे टेस्ट की तो खबर लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम ने पांच विकेटों के नुकसान पर 179 रन बना लिए हैं। यहां से भारतीय टीम को जीत के लिए सिर्फ छह विकेटों की जरूरत है।
यह भी पढ़े: 'मुझे बुमराह की बॉलिंग से नफरत हैं', जोफ्रा आर्चर का 8 साल पुराना ट्वीट वायरल