Marnus Labuschagne vs Ravindra Jadeja: मार्नस लाबुशेन टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज़ हैं, लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें रविंद्र जडेजा के खिलाफ काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इंदौर टेस्ट में भी वेल सेट लाबुशेन को रविंद्र जडेजा ने ही क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस सीरीज में वह टेस्ट के बेस्ट बल्लेबाज़ के काल बन चुके हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी इस टेस्ट सीरीज में अब तक इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों का आमना-सामना कई बार हुआ हैं, लेकिन इस दौरान हर बार सिर्फ जडेजा ही लाबुशेन पर भारी नज़र आए हैं। तीन टेस्ट की 5 इनिंग में अब तक लाबुशेन रविंद्र जडेजा के सामने बिल्कुल बेबस दिखे हैं। उन्होंने यहां सिर्फ 11.5 की औसत से जडेजा के सामने कुल 46 रन बनाए हैं और 5 में से 4 बार उनका विकेट जडेजा ने चटकाया है।
WATCH - @imjadeja sneaks one through Marnus Labuschagne's defence
— BCCI (@BCCI) March 1, 2023
Live - https://t.co/t0IGbs2qyj #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/H1bijSuLDJ
इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में लाबुशेन 91 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। लाबुशेन ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर कुल 96 रनों की साझेदारी की थी। हालांकि इसके बाद जब जडेजा ने गेंद थामी तब वह गच्चा खा गए। इनिंग के 35वें ओवर में जडेजा ने लाबुशेन को अपनी 95.4 Kph से फेंकी गेंद पर घुटनों पर आने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान मार्नस बेहद मायूस दिखे।
Ravindra Jadeja is dominating Marnus Labuschagne in this series!#INDvAUS #Indore #CricketTwitter #India pic.twitter.com/E2wO6LcPM0
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 1, 2023