रविंद्र जडेजा उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जो मैच के दौरान अपनी टीम के लिए बैट, बॉल या फिर अपनी फील्डिंग के दम पर योगदान जरूर करते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ जडेजा को बैटिंग करने का मौका मिला था जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए थे, लेकिन हांगकांग के खिलाफ ऐसा ना हो सका। हालांकि इसके बावजूद जड्डू एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, इस बार जडेजा ने अपनी फील्डिंग के दम फैंस की वाहवाही लूटी है।
जी हां, स्टार ऑलराउंडर जडेजा ने हांगकांग के कप्तान निज़ाकत खान को अपनी रॉकेट थ्रो के दम पर भौचक्का छोड़ा और 23 मीटर दूर खड़ी स्टंप पर 104 kph की स्पीड से सटीक थ्रो करते हुए बल्लेबाज़ को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस मैच में निज़ाकत ने 12 गेंदों पर एक चौके की मदद से 10 रन बनाए और बाबर हयात के साथ दूसरे के लिए 39 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद अर्शदीप की फ्री हिट पर निजाकत विकेटो के बीच फंस गए और अपना विकेट गंवा बैठे।
यह घटना हांगकांग की पारी के छठे ओवर की हैं। अर्शदीप ने ओवर की अंतिम गेंद नो बॉल डिलीवर की थी, जिसके कारण अंपायर ने फ्री हिट का इशारा किया। अर्शदीप एक बार फिर गेंद लेकर तैयार हुए, निजाकत सामने थे। अर्शदीप ने लेंथ बॉल फेंका जिस पर निजाकत ने अपना शॉट जडेजा की तरफ खेल दिया।
Replay of Nizakat's run out.
— Sweary Aaron is free at last! (@TripperheadToo) August 31, 2022
Hong Kong needs to remember they're playing with the big boys now. Jadeja is an arm you do NOT run on. pic.twitter.com/BbLss6vwzu