भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मंगलवार, 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के दौरान एक घटना ऐसी भी घटी थी जब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को मस्ती-मस्ती में एक सिंगल लेने से रोक दिया था। टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी की ऐसी हरकत देख विपक्षी कैप्टन स्टीव स्मिथ (Steve Smith) थोड़ा नाराज़ हो गए थे, यही वजह है इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 21वें ओवर में देखने को मिली। टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा ये ओवर करने आए थे जिनकी दूसरी बॉल पर स्टीव स्मिथ ने सीधे बैट से शॉट खेला था। यहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पास विकेटों के बीच दौड़कर एक सिंगल लेने का आसान मौका था, लेकिन इसी बीच गेंद को रोकने की कोशिश में रविंद्र जडेजा मार्नस लाबुशेन से टकरा गए।
इसी बीच गेंद उनके जूते से टकराकर दूर चली गई जिसके बाद जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को जोर से पकड़ा लिया और उन्हें रन लेने के लिए दौड़ने ही नहीं दिया। मैदान पर ये सब होता देख स्टीव स्मिथ हैरान रह गए और थोड़ा नाराज़ नज़र आए। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Jadeja not letting labuschagne take the run and Steve Smith is not happy about it. pic.twitter.com/5IF0chgVmU
— Radha (@Rkc1511165) March 4, 2025