VIDEO: दिन बदले-गेंदबाज़ बदले, लेकिन नहीं बदले विराट; बाहरी जाती गेंद पर आसानी से हो गए OUT
विराट कोहली की कमजोरी एक बार फिर उभरकर सभी के सामने आई है। यह स्टार बल्लेबाज़ तीसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 17 रन बनाकर पवेलियन लौट चुका है।
भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर वनडे सीरीज का आखिरी और डिसाइडर मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए 260 रनों की आवश्यकता है, लेकिन मेहमान टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही है। इंग्लैंड के गेंदबाज़ रीस टॉप्ली ने एक बार फिर भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया है। इंडियन टीम शुरुआती 3 विकेट महज़ 38 रनों के स्कोर तक गंवा चुकी है। इसी बीच विराट कोहली भी 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
इस मैच में विराट कोहली पर सभी की निगाहें थी। सीरीज के पहले मैच में उन्हें बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला था, वहीं दूसरे मैच में डेविड विली के खिलाफ विराट बाहर निकलती गेंद को छेड़ने के कारण 16 रनों पर अपना विकेट गंवा बैठे थे। और अब सीरीज के तीसरे मैच में भी एक बार फिर विराट ने सेम गलती दोहराई है।
Trending
जी हां, एक बार फिर विराट कोहली बाहर निकलती गेंद को समझने में नाकाम रहे और अपने बल्ले का किनारा देकर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए। इस मैच में विराट कोहली को 17 रनों के निजी स्कोर पर रीस टॉप्ली ने अपना शिकार बनाया। बीते लंबे समय से विराट ने कई अहम मौकों पर अपने बल्ले का बाहरी किनारा देकर विकेट के पीछे अपना विकेट गंवाया है। ऐसे में अब यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि मैदान बदले, गेंदबाज़ बदले, लेकिन नहीं बदले तो सिर्फ विराट।
On br>
— England Cricket (@englandcricket) July 17, 2022
Scorecard/clips: https://t.co/2efir2v7RD
#ENGvIND pic.twitter.com/KDQRAhCDSt
गौरतलब है कि लॉर्डस में डेविड विली और अब ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर रीस टॉप्ली दोनों ने ही एक ही तरह से विराट को आउट किया। गेंदबाज़ों ने कोहली के खिलाफ एक प्लान बना लिया है, जिसे फॉलो करते हुए वह बेहद ही आसानी से कोहली को लगातार ही आउट कर रहे हैं। ऐसे में अब इस दिग्गज बल्लेबाज़ को अपनी गलतियों और कमियों पर गहराई से विचार करना होगा।